अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- कंगलू कुम्हार शासकीय महाविद्यालय, दुर्गूकोंदल के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम भंडारडिगी मे जारी है, जिसके पांचवे दिवस पर बौद्धिक परिचर्चा हेतु मुख्य अतिथि के रूप में दुर्गूकोंदल के थाना प्रभारी सुशील कुमार पटेल पहुंचे।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा छत्तीसगढ महतारी, स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती की चित्रपटल पर द्वीप प्रज्वलित कर एवं पिकेश ठाकुर एवं लक्ष्मी टांडिया द्वारा राजकीय गीत प्रस्तुत कर की गई। सबसे पहले सहायक कार्यक्रम अधिकारी खेमनलाल मंडावी द्वारा शिविरार्थियों के दिनचर्या की जानकारी प्रस्तुत की गई तत्पश्चात थाना प्रभारी सुशील कुमार पटेल द्वारा दिन प्रतिदिन होने वाले क्राइम व धोखाधड़ी से संबंधित जागरूकता के लिए जानकारी प्रदान दिया गया। महिलाओं साथ होने वाले विभिन्न घटनाएं एवं अधिकार, शराब पीने के बाद होने वाले वाली विभिन्न घटनाएं, बैंक संबंधित धोखाधड़ी, वाहन चालक द्वारा होने वाली घटनाएं, मोबाईल फोन से अनजान लोगों से शिकार हो रहे घटनाओं आदि के बारे में नमुना दिखाकर स्वयंसेवकों को जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्गूकोंदल के थाना प्रभारी सुशील कुमार पटेल, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी गोविंद राम मंडावी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी खेमनलाल मंडावी, देवसिंह कांगे, मंजू पुरबिया, रविंद्र कुमार सिंह, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, दिलीप ताम्रकर, सुश्री सुष्मा पॉल, शिविर में पदस्थ महादलनायक मुकेश कुमार गावड़े, महादलनायिका कविता चिराम, सुनीता ध्रुव तथा समस्त स्वयंसेवक उपस्थित थे।
Tags
NSS शिविर