सुरही में हुआ रामायण प्रतियोगिता, मुख्य अतिथि कांकेर विधायक संसदीय सचिव छ.ग शासन शिशुपाल शोरी

मनीराम सिन्हा नरहरपुर- जनपद स्तरीय छ ग रामायण प्रतियोगिता ग्राम पंचायत सुरही में शासन स्तर के कार्यक्रम आयोजित की गई जिसके मुख्य अतिथि कांकेर विधायक संसदीय सचिव छ ग शासन शिशुपाल शोरी के करकमलों से भगवान श्री राम सीता माता रामभक्त हनुमान के छाया चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस प्रतियोगिता में कुल 7 मंडलियों ने हिस्सा लिया जिसमे जंय भोले मानस मंडली घोटियावाही जंय शीतला मानस परिवार भिरौद मातृ छाया मानस परिवार छापर पारा बासनवाही स्वर धारा मानस परिवार कुम्हान खार श्री राम मानस परिवार सरोना नवदीप मानस मण्डली डेकुना गुरूगीता सत्संग भजन मंडली ईमली पारा आदि मंडलियों में अपनी अपनी मनमोहक सस्वर प्रस्तुतियां दीं जिसमे प्रथम स्थान नवदीप मानस मण्डली डे कुना दूसरा स्थान गुरुगीता सत्संग भजन मंडली ईमली पारा रहा इन दोनों मानस मण्डली को शासन के द्वारा पुरुस्कार दिया जावेगा इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्री संतराम मरकाम सरपंच श्री चैनसिंह शोरी, कौशिल्या शोरी श्रीमती प्यारी सलाम श्री रोहिदास शोरी श्री दिनेश कुमार पटेल श्री टकेश्वर सिन्हा श्री रोमनलाल सोनबेर श्री मनीराम सिन्हा श्रीमती गोदावरी विश्वकर्मा श्री जयराम मरकाम श्री पीलूराम पटेल श्री मनराखन मरकाम श्रीमती शकुन्तला ध्रुव श्री कुमार मंडावी एवं ग्राम वासी तथा रामायण प्रतियोगिता के निर्णायक श्री कैलाश ठाकुर श्री रामनाथ नेताम श्री आर डी सिन्हा मंच संचालक यशवंत जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद पंचायत के श्री सीं ई ओ पी के गुप्ता, श्री पी एल आरमो, श्री एम के सिद्धिकी पंचायत सचिव भागेश साहू एवं सुरही ग्राम पंचायत के ग्राम वासियों का सहयोग रहा।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post