अभिषेक सिंह ठाकुर रिपोर्ट- ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह जन जागरूकता के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इन दिनों दोपहिया वाहन चालकों को यमराज बनकर युवाओं को बिना हेलमेट का बाइक नही चलाने की सीख दे रहे हैं। वीरेन्द्र सिंह यमराज का वेषभूषा पहनकर लोगो को नशा नहीं करना, हेल्मेट पहनकर बाईक चलाने के लिए जागरुक कर रहे हैं।
ग्रीन कमांडो वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि इन दिनों घर मोटरसाइकिल है, अधिकतर लोग मोटरसाइकिल से सवार होकर अपने कामकाज के लिए जाते हैं, लेकिन 99प्रतिशत लोग बिना हेलमेट के बाईक चलाते हैं, वर्तमान में बाईक दुर्घटना अधिक बढ़ गई है, ऐसे हालात में हेलमेट पहनना जरूरी है, बाईक दुर्घटना में सिर में चोट आने से मौत हो जाती है, इसलिए मामूली रकम में हेलमेट मिलती है, इसे खरीदकर पहने और वाहन चलायें, इसीलिए यमराज की वेशभूषा पहनकर सड़क में आवाजाही करने वाले बिना हेलमेट पहने लोगों को जागरूक करने कुछ छोटी सी कोशिश किया है, वर्तमान में हेलमेट को लेकर हर बाईक सवार जागरूक होनी चाहिए।
Tags
प्रयास