टुमेश जायसवाल बेमेतरा- सरकारी स्कूलों में बच्चों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की सरकार बड़े-बड़े दावे तो करती है, लेकिन जिले के दूरदराज के स्कूलों में जमीनी स्तर पर अभी भी बच्चों को बुनियादी सुविधाएं तो दूर सरकारी स्कूल में भवन भी हासिल नहीं है।
बता दे की बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगीतराई के आश्रित ग्राम कजरा में संचालित प्राथमिक शाला जो कई महीनों से खुले आसमान में पढने को मजबूर है बच्चे।
ग्राम कजरा में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला में करीब 46 बच्चे दर्ज है इस गांव में स्कुल का भवन है जो जर्जर होने के चलते बच्चों को नही बैठाते कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है जिसके कारण दो सालों से निजी घर में स्कुल संचालित कर रहे है अब जिसका निजी घर है वे अब खाली करने के लिए बोल दिये जिसके कारण स्कुल के सामने खुले आसमान पर पढते है बच्चे ।
Tags
मजबूर