राजधानी के छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में साजा ब्लॉक का रहा दबदबा

टुमेश जयसवाल बेमेतरा- प्रथम राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ीया ओलपिक का आयोजन 8 जनवरी से 10 जनवरी बलबीर सिह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में हुआ जिसमे साजा ब्लॉक से तीन खेलो में भाग लिया व तीनो खेल में पदक प्राप्त हुआ। 
ग्राम पंचायत तेन्दुभाटा से 40 वर्ष से ऊपर महिला वर्ग में 69 वर्ष की शुकवारो बाई ने पूरे प्रदेश मे सबसे अधिक उम्र की खिलाड़ी में अपना नाम दर्ज कराया ।गिल्ली डंडा 40 से अधिक में चम्पा बाई कोदय्या बाई चैती बाई जामा बाई शुकवारो बाई ने उप विजेता द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्राम पंचायत बीजा गोड़ से लगड़ी दौड 18 से 40 महिला वर्ग में कु निशा कु अनिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्राम पंचायत बेलतरा से ईशान ने बिल्लस में तृतीय स्थान प्राप्त किया।साजा ब्लॉक से तीनो खिलाड़ियों ने खेल में शानदार खेल खेलते हुए प्रथम छत्तीसगड़िया ओलपिक में 1स्वर्ण पदक 1रजत पदक 1 कास्य पदक जीत कर ब्लॉक व गाव का नाम रोशन किया गौरवान्वित किया। इन उपलब्धि पर दिनेश वर्मा जनपद पंचायत अध्य्क्ष साजा सीईओ कांति ध्रुव, ईश्वर वर्मा सरपंच ब्लॉक समनव्यक मितान टीकम वर्मा दल प्रबधक पवन साहू नोडल प्रदीप भुवाल जवाहर कुर्र प्रभु साहू जे आर रजक राजेन्द्र साहू ने शुभकामनायें दिए।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post