कर्नाटक (बैंगलोर) में डां. की उपाधि से नवाजे जाने पर प्रधान अध्यापक डां. धनाजूराम नरेटी को धर्माचार्य शेरसिग आचला व समाज प्रमुखों ने दी शुभकामनाएं

अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- विकासखंड दुर्गुकोंदल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हानपतरी के आश्रित प्राथमिक शाला पड़गाल (हान) में पदस्थ प्रधान अध्यापक धनाजूराम नरेटी पिता स्व. रायसिह नरेटी दादा स्व. समसूराम नरेटी निवासी ग्राम हानपतरी विकास खंड दुर्गूकोंदल जिला उ.ब.कांकेर छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। 
जिन्हें समता साहित्य अकादमी बेंगलौर (भारत) के द्वारा दिनांक 22-12-2022को संयुक्त राज्य अमेरिका के पब्लिक युनिवर्सिटी कैलिफोर्निया के द्वारा गोंडी भाषा साहित्य कार को गोंडी भाषा में डांक्टर की उपाधि से नवाजे जाने पर अपने नरेटी परिवार ग्राम व ग्राम पंचायत तहसील जिला प्रदेश देश एवं पूरे विश्व का नाम रोशन करने पर 15 जनवरी 2023 को विकास खंड दुर्गूकोन्दल के गोंडवाना सर्कल हाटकोंदल के ग्राम पर्रेकोड़ो में सर्कल स्तरीय कोलांग महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें गोंडवाना धर्माचार्य शेरसिग आचला (धर्म गुरु), छत्तीसगढ़ राज्य गोंडवाना गोंड़ समाज के उपाध्यक्ष अखबर कोर्राम, जिला उपाध्यक्ष मानकलाल दरपेटी, शासकीय सेवक जय संघ जिला अध्यक्ष देवलाल दुग्गा (उप वन संरक्षक नारायण पुर), जिला सचिव संतोष कुमार दग्गा(वन विभाग) गोंडवाना ब्लाक अध्यक्ष झाड़ूराम उयका , उपाध्यक्ष रमेश कुमार दुग्गा,सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष जगत राम दुग्गा, गोंडवाना ब्लाक युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष कुबेर सिंह दर्रो चिहरो सर्कल अध्यक्ष धरमसिग नरेटी हाटकोन्दल सर्कल अध्यक्ष कपूर सिंह हिड़को उपाध्यक्ष हिरेसिग दर्रो पुलिस थाना कच्चे प्रभारी साहू जी ग्रामपंचायत पर्रेकोडो़ सरपंच हिड़कोजी मंच संचालन कर्ता मन्डावी सर उयके महोत्सव में उपस्थित सभी ग्राम अध्यक्ष गायता पटेल सचिव महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सचिव महिला पुरुष युवा युवतियों के द्वारा सम्मानित करके बहुत-बहुत बधाई गाड़ा-गाड़ा शुभकामनाएं व आशीर्वाद दीए।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post