मनीराम सिन्हा नरहरपुर- विकास खंड नरहरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोड़ा में राज्य स्तरीय त्रि दिवसीय मानस गान महोत्सव 2023 20वा वर्ष तीन दिवसीय 1 जनवरी 2023 से 3 जनवरी 2023 तक ग्राम अमोडा के समस्त ग्रामवासी कर्मचारी अधिकारी व्यापारी अमोडा एवं कोरामपारा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन किया गया है नव वर्ष की पावन बेला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की असीम कृपा से ग्राम अमोडा कोराम पारा में राज्य स्तरीय तीन दिवसीय मानस गान महोत्सव का आयोजन किया गया है आयोजन के मुख्य अतिथि कांति पटेल कृषि सभापति एवं जनपद सदस्य जनपद पंचायत नरहरपुर एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत अमोड़ा के सरपंच सुंदर गोटा उपसरपंच रामकुमार देहारी आयोजक समिति के अध्यक्ष सुरूजू राम मंडावी परशुराम अध्यक्ष तुलसी मानस मंडली नरहरपुर ग्राम के गणमान्य नागरिक विश्राम सिंह नाग रोहिदास कावडे माखनलाल नायक चुनगु राम गोटा कवल सिंह बघेल के अतिथि में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें शुभारंभ अवसर पर जय बजरंग मानस परिवार जुनवानी के द्वारा प्रारंभ किया गया वही तीन दिवसीय मानस गान कार्यक्रम मे समस्त मानस मंडली 21 मानस मंडली अलग-अलग दिनों में आयोजन किया गया है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि राम चरित्र मानस गोस्वामी जी ने मानव जीवन को कलयुग से तारने के लिए एक ऐसा ग्रंथ हम सबको दिया है जो जिसके कथन सुनने मात्र से ही मुक्ति मिल जाता है गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित प्रभु श्री रामचंद्र के चरित्र का वर्णन जिसका हमें अपने मानव जीवन पर चरितार्थ करना चाहिए आत्मसात करना चाहिए किसी भी पात्र को आप अपने जीवन में उतार के देखे आपका जीवन सुखमय हो जाएगा सभी पात्रों से हमें सीखने को मिलता है उनमें थोड़ा सा भी हंम अपने जीवन में उतारते हैं तो वहां आयोजन सफल होता है जगह-जगह पर रामचरित्र मानस गांव गांव से प्रभु की लीलाओं का वर्णन किया जा रहा है जिसको हमें श्रवण कर प्रभु श्री राम के नाम का गुणगान करना चाहिए ताकि हम सागर से पार हो जाए इसके अलावा घर को स्वर्ग बनाना है तो स्वयं अपने जीवन में सुधार कर सब को सुधारने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि हम सुधरेंगे तो युग सुधरेगा उन्होंने आयोजन समिति को पावन भूमि अमोडा कोराम पारा में राम चरित्र मानस आयोजन करने के लिए समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मानस गान मंडी में राज्य भर के टीम कांकेर बालोद गरियाबंद दुर्ग उड़ीसा धमतरी राजनांदगांव कवर्धा महासमुंद एवं अन्य क्षेत्र से पहुंच रहे हैं मानस गान मंडी का समापन 3 जनवरी 2023 को किया जाएगा मानस गान सम्मेलन में ग्राम के प्रमुख युवा महिला पुरुष बच्चे एवं आसपास के लोग बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं।
Tags
मानस गांन म