अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- आज दिनांक 05/01 /2023 को पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ कुमार सिन्हा जी के निर्देशन , अति0 पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर के मार्गदर्शन एवं प्रशांत पैकरा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी तेज वर्मा के नेतृत्व में उप निरी0 अखिलेश धीवर , महिला प्रधान आरक्षक उमित्रा मंडावी , प्रधान आरक्षक कोमल व थाना भानुप्रतापपुर स्टाफ द्वारा प्राथमिक स्कूल और शासकीय माध्यमिक विद्यालय घोड़ाबत्तर के लगभग 30 से 40 छात्र-छात्राओं तथा स्कूल के शिक्षक को यातायात संबंधी जानकारी दी गई।
जिसमें वाहन में रखे जाने वाले दस्तावेजों आरसी बुक ,ड्राइविंग लाइसेंस , इंश्योरेंस ,पोलूशन ,परमिट के संबंध में बताया गया । पैदल चलने ,मोटरसाइकिल में चलने व कार में चलने के नियम बताए गए। जिले में घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए सड़क दुर्घटना के कारण - तेज रफ्तार ,नशा कर वाहन चालन, ओवरलोड वाहन चालन ,माल वाहन में यात्री परिवहन , वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नही करने एवम यातायात नियमों का पालन करने संबंधी जानकारी दी गयी एवं मौत के कारणों हेलमेट व सीटबेल्ट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । और छात्र छात्राओं को Good tuch और Bad tuch के बारे में जानकारी दिया गया। मोबाइल में किसी अनजान व्यक्ति का फोन नही उठाना ,किसी अनजान को कोई नंबर न देना ,ऑनलाइन गेम नही खेलना,घर से स्कूल आने में किसी प्रकार का कोई दिक्कत हो तो सूचना देना और वर्तमान में होने वाले अपराध के बारे में बारीकी से जानकारी दिया गया। इस दरमियान स्कूल के प्रधान पाठक गीता श्रीवास्तव,देवेंद्र शर्मा,शिक्षक योगिता तिवारी,रंजिता चोपड़ा व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।
Tags
जागरूकता अभियान