मनीराम सिन्हा नरहरपुर- 12 जनवरी को पुरा देश स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाता है इसी कड़ी में आज नरहरपुर में भी युवा दिवस के अवसर पर नगरवासियों दा्रा स्वामी विवेकानंद की जयघोष नारों के साथ हाथों में तिरंगा लिए सद्भावना यात्रा निकाली गई।
जिसमें मेन रोड संचेती निवास के सामने से यात्रा प्रारंभ होकर नगर पंचायत कार्यालय होते हुए राधा कृष्ण मंदिर पहुँचने पश्चात उपस्थित जनों को थाना प्रभारी नरेश दिवान ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के बताए मार्ग पर चलकर आदर्श युवा बनने की बात कही इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग डी के बिसेन ने कहा की हमें स्वामी विवेकानंद जी के बातों को अपने जीवन में अमल करने की आवश्यकता है डाँ प्रशांत सिंह ने युवा दिवस पर उपस्थित सभी युवाओ को नशा मुक्त समाज बनाने संकल्प लेने अपील की वहीं पार्षद मुकेश संचेती ने कहा की स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है तथा स्वामी जी के पदचिह्नों पर चलकर हमें देश सेवा का भाव रखकर समाज में काम करने की अपील कर इस कार्यक्रम समापन किया गया इस अवसर पर थाना प्रभारी नरेश दीवान, एसडीओ पीडब्ल्यूडी डिके बिसेन, खंड चिकित्सा अधिकारी डाँ प्रशांत सिंह, उप निरिक्षक मनोहर सिन्हा, सहीत नगर के वरिष्ठ नागरिक पंचू राम साहू, आनंद साहू, पार्षद मुकेश संचेती डाँ लक्ष्मण शुक्ला, डाँ शिरीष दिवान, शीतल साहू, मदन मोहन शर्मा, यशवंत जैन, पार्षद भागवत शोरी, पार्षद विकास जैन, ओमेश सोनवंशी, भीमराज स्वर्ण, तरूण निषाद ,पुष्पर सिन्हा, विवेक साहू, वीर प्रकाश साहू, नरेश मंडावी, नितेश मगेन्द्र, निलेश साहू, अमित जैन, कुंदन साहू, डायमंड सिन्हा ,रमेश सिन्हा, उत्तम सिन्हा, धर्मेंद्र साहू, सतीश सिन्हा, करनेश रजक, रामेश्वर साहू, सहीत बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
Tags
यात्रा