अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- दुर्गूकोंदल ब्लाक के ग्राम मेड़ों का एक दिवसीय वार्षिक मेला सोमवार को संपन्न हुई। ग्राम मेड़ो में गायता, पटेल, डांग, आंगादेव, सिरहा की अगुवाई में मेला स्थल का परिक्रमा कर शुभारंभ किया गया। अंचल के पहली मेला होने के चलते लोगों ने खूब मनोरंजन किया। मेला की परिक्रमा के बाद मेला स्थल के पास बाजे की धुन पर सिरहाओं ने नृत्य किया और लोहे की कंटीले संकल से वार करते हुए दैवीय शक्ति का प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि ग्राम मेड़ो में हर वर्ष एक दिवसीय वार्षिक मेला होती है, इस मेले में दर्शन भर गांव के देवी देवता, डांग, आंगादेव और सिरहा शामिल होते हैं, बताया जा रहा है, ग्राम मेड़ो में 70वर्ष पूर्व देव रीति नीति से गुंजूराम गांड़ा ने मेला खंभा गड़ा कर मेला आयोजन की शुरुआत किया था, तब से ग्राम मेड़ो में एक वार्षिक मेला का आयोजन हर साल होती है। और वर्ष में एक दिवसीय मेला आयोजन कर मेड़ो सहित आसपास के ग्रामीण मेला पहुंचकर उत्सव मनाते हैं। ग्राम मेड़ों के मेला में प्रमुख रूप से गायता रामदुलार देहारी, पटेल मेहरसिंह कोमरा, सरपंच अनुज खरे, भगवानी सिन्हा, उपसरपंच रामनारायण सिन्हा, रूपधर पुड़ो, प्रेम पुड़ो, ग्राम सुखई गायता सदन पुड़ो सहित मेड़ो सहित आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे।
Tags
मेला संपन्न