जेडी क्रिकेट क्लब का महाकुम्भ का कुंभली पाटन बना विजेता, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे पहुंचे जेडी क्रिकेट क्लब के आयोजन में

टुमेश जायसवाल बेमेतरा- नगर में स्व पंडित देवी प्रसाद चौबे की स्मृति में जेडी क्रिकेट क्लब का आयोजन का भब्य रूप से समापन हुआ। वही कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने इस जेडी क्रिकेट क्लब के 19वर्ष की टूनामेंट में शामिल हुये। वही रविंद्र चौबे ने एक घंटे तक क्रिकेट मैच देखकर मैच का भरपूर आनंद लिया। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने आयोजन समिति को खूब बधाई दिया।इस टूनामेंट में चार टीमों जिसमें शशांक एल्वेन दुर्ग,खम्हरिया, कुंभली पाटन,बिलासपुर के मध्य मैच खेला गया।पहले मैच बिलासपुर और दुर्ग के मध्य मैच खेला गया जिसमें दुर्ग की टीम ने जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। 
वही दूसरा मैच कुंभली और खम्हरिया के मध्य मैच खेला गया।जिसमें कुंभली की टीम ने जीतकर फ़ाइनल में प्रवेश किया।फाइनल मैच शशांक एल्वेन दुर्ग और कुंभली पाटन के मध्य खेला गया जिसमें दुर्ग की टीम ने 8 ओवर के मैच में 8विकेट खोकर 71 रन बनाये वही कुंभली पाटन की टीम ने महज 6 ओवर में ही 72 रन 2विकेट खोकर बना लिये।इस आयोजन में प्रथम पुरस्कार 50001 पचास हजार एक रुपये जनप्रतिनिधियों के द्वार दिया गया व द्वितीय पुरुस्कार 25001 पचीस हजार एक रुपये जो कि स्व ऋषभचंद जैन व स्व कु संध्या जैन की स्मृति में संजू जैन द्वारा तथा कुलदीप पटेल सरपंच केशतर के द्वारा प्रदत्त किया गया,वही इस आयोजन में और कई सारे इनाम रखे गये।जिसमें फाइनल मैच का मैन ऑफ द सीरीज 6000 रुपये कुंभली की टीम लिटेश को जितेंद्र जैन एल्डरमैन व पंकज राठी अध्यक्ष सोसायटी भरदाकला के द्वारा दिया गया,मैन ऑफ द मैच 5000रुपये लिटेश को स्व सेठ पुरूषोत्तम दास जी व स्व प्रकाशचंद राठी की स्मृति में कृष्णा राठी अध्यक्ष सोसायटी साजा के द्वारा दिया गया,बेस्ट बैट्समैन 5000रुपये टिकेश को स्व लखन सिंह राजपूत की स्मृति में कमल राजपूत द्वारा दिया गया,बेस्ट बॉलर 3100 रुपये साई रेडी दुर्ग की टीम को स्व क्रांति सोनी की स्मृति में सतीष सोनी के द्वारा दिया गया।इस अवसर पर ओम वर्मा पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत, अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति हेमंत साहू,कुलेश्वर चौहान,खेलन बघेल,डेनिस यादव अध्यक्ष जैव विविधता प्रबंधन समिति,राजा चौबे जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस,बिजेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनभागीदारी साजा,जनार्दन सिंह ठाकुर अध्यक्ष सेवा दल ब्लॉक साजा,रमेशचंद तिवारी, रवि सेन,जनपद सदस्य बसंत बारले,चुमेश्वर यदु,सरपंच शिव कौशिक,घनश्याम वर्मा,जीवेश वर्मा,युवराज साहू,ईश्वर वर्मा,पार्षद दिनेश साहू,प्रकाश सिन्हा, राजेश ठाकुर, अवधेश गोयल,रामरतन मंडावी,संतोष साहु,संदीप चौबे, विनय शर्मा,कमल राजपूत,समिति के सदस्य राकेश देवांगन, चंकु सिन्हा, रूपेंद्र पटेल,देबू चौबे,प्रतीक चौबे,सागर सिन्हा, संजू निर्मलकर, विक्की पाटिल,पिंटू चौहान,जितेंद्र बघेल, धीरज वैष्णव, कृष्णा साहू,दिनेश वर्मा,चंदू देवांगन,हुकुम वर्मा,लोकेश साहू,अर्जुन साहू,अश सोनी,लक्की बैस,सुनील पटेल,बादल सिंह लोधी,तुषार ताम्रकार,सुरेश वर्मा,रामअवतार वर्मा,वीरू पटेल,गोविंद राठी,रमेश निर्मलकर, रितकुमार यादव,मोहित बघेल आदि सभी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post