कोंडे स्कूल मे विद्यार्थियों को मोर मितान दुर्गूकोंदल पुलिस के तहत यातायात सायबर और महिला एवं बाल उत्पीड़न अपराध अच्छे बुरे स्पर्श अभियान व्यहवरात्मकता एवं सुरक्षात्मक दी जानकारीयाँ

अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डे विकासखण्ड दुर्गूकोंदल में आज मोर मितान दुर्गकोंदल पुलिसिंग के तहत विषय सायबर जागरूकता अभियान, यातायात सुरक्षा अभियान, महिलाओ बालिकाओ पर उत्पीड़न सुरक्षा अभियान , नशे से आजादी पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें थाना प्रभारी (निरीक्षक)सुशील पटेल एवं (उपनिरीक्षक )राज कुमार नेताम , सुनिला सिन्हा, (महिला आरक्षक) एवं अन्य थाना स्टाफ के साथ उपस्थित हुए। कोण्डे स्कूल में प्राचार्य बाबूलाल कोमरे द्वारा गुलदस्ता भेटकर स्वागत सत्कार किया गया एवं (निरीक्षक)सुशील पटेल द्वारा समस्त विद्यार्थियों को विषय संबंधित सुझावात्मक एवं सुरक्षात्मक जानकारी दी गई। जिसमे 18 वर्ष से कम उर्म में होने वाले अपराध कहा और कैसे पैदा होते ,कैसे अपनी गतिविधियो को ध्यान में रखना अनिवार्य है ,जीवनचर्या में दोस्ती यारियो से गलत कार्यो से दूर रहना, गलत कामो पर साथ देना ,घर से भागना भगाना ,गुटका तम्बांकु शराब एवं नशे से दूर रहना एवं होने वाले अपराध की जानकारी , यातायात सुरक्षा नियम, शराब पीकर वाहन ना चलाए ,तेज गाड़ी ना चलाए ,हेलमेंट शीट बेल्ट का प्रयोग करें। तीसरे चरण में सोशल साइबर क्राईम ,आनलाईन ढगी, बैंक फ्राड ,आनलाईन खरीदी वाले अपराध ,सोशल मिडिया ऐप चलाने और संगत बनाने ,गलत लिंक चुनाव करना एवं अंतिम कार्यशाला में महिलाओं एवं बालिकाओ के साथ अच्छे और बुरे स्पर्श एवं मार पीट शोषण अपराध पोक्सो एक्ट के नियम कानून की जानकारी दी गई। एवं टोलफ्री सहायता नंबरो की जानकारी के साथ प्राचार्य बाबुलाल कोमरे एव समस्त शिक्षक स्टाफ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया एवं प्राचार्य उद्भोदन में दैनिक जीवनचर्या में सुरक्षात्मकता बनाए रखने आप और हम सभी को जागरुकता एवं नियम कानूनो की जानकारियो का होना अनिवार्य आवश्यक है एवं अनुशासित जीवन स्वरूप, व्यहवार, कार्य बनाए रखने चाहिएl समापन कार्य गुरुपूजन श्लोक से किया गया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post