शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गूकोंदल में दो दिवसीय साला वार्षिक उत्सव गया मनाया

अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- प्रतिवर्ष शाला वार्षिकोत्सव का आयोजन करता है इसके पीछे मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विविध क्षमता को मंच प्रदान करते हुये प्रोत्साहित करना है।कार्यक्रम के अंतर्गत शारीरिक मानसिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में दो दिवसीय शाला वार्षिकोत्सव का आयोजन दिनांक 30 व 31 दिसंबर 2022 को किया गया।
जिसमें कक्षा पहली से तीसरी हेतु मेंढक दौड़ जिसमें प्रथम मनीष एवं दामिनी तो द्वितीय स्थान गौरव एवं हर्ष कुमारी का रहा इसी प्रकार बोरा दौड़ मैं प्रथम मनीष,मीनाश्री का तो द्वितीय मयंक एवं दीप्ति का रहा,बिस्किट दौड़ में प्रथम डिकेश,गौरव,दामिनी एवं साक्षी द्वितीय स्थान तिआश,संस्कार साक्षी और हिमानी ने प्राप्त किया। कक्षा चौथी एवं पांचवी के बीच प्रतियोगिता हुए जिसमे 100 मीटर दौड़ में प्रथम प्रकाश एवं रिहंद तो बालिकाओं में शालिनी पुड़ो तो द्वितीय स्थान पुरुषोत्तम प्रदीप एवं वर्णिका का रहा, इसी प्रकार लंबी कूद में प्रथम शुभम,रिहंद,वर्णिका,दीक्षा का रहा तो द्वितीय दलजीत, रणवीर नीलम एवं नेहा ने प्राप्त किया, कबड्डी में प्रथम स्थान विकास जैन कक्षा पांचवी के टीम एवं द्वितीय उत्कर्ष वस्त्रकार कक्षा चौथी की टीम का रहा इसी प्रकार रस्साकशी में कक्षा चौथी के उत्कर्ष, देवाशीष, दलजीत करन एवं आदित्य ने कक्षा पांचवीं की टीम को पराजित किया तो ठीक इसी प्रकार बालिकाओं में कक्षा चौथी के वर्णिका भावना बबली नीलम एवं शालिनी की टीम ने कक्षा पांचवी की बालिकाओं को धूल चटाने में सफलता प्राप्त की,फुगड़ी में रिहंद,वर्णिका प्रथम रहे विकास जैन एवं शालिनी द्वितीय स्थान एवं रस्सी दौड़ में रणवीर, चंचल ने प्रथम तो जानवी एवं आर्यन द्वितीय रहे। छठवीं से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए जो प्रतियोगिता आयोजित की गई उसमें 100 मीटर दौड़ में प्रथम मनीष, कमलकांत, खोमेश,हर्षप्रिया का प्रथम स्थान तो भावेश संतलाल,हर्ष एवं ज्योत्सना द्वितीय रहे, लंबी कूद में प्रथम सागर पटेल एवं हर्षप्रिया तो द्वितीय मनीष,प्रिया,रस्साकशी में खोमेश की टीम ने गौरव की टीम को हराया तो आयुषी की टीम ने आरुषि की टीम पर विजयी हुए, कुर्सी दौड़ में मनीष जैन एवं शीतल प्रथम रही तो भावेश जैन एवं हर्ष प्रिया द्वितीय स्थान पर रहे कबड्डी में कुशकान्त की टीम ने धनेन्द्र की टीम को हराया तो बालिकाओं में भारती की टीम ने आयुषी की टीम को पराजित किया।नवमी से ग्यारहवीं के मध्य प्रतियोगिता हुई जिसमें100 मीटर दौड़ में प्रथम समीर व अक्षरा तो द्वितीय साहिल नागवंशी एवं कृति को प्राप्त हुआ,400 मीटर दौड़ में प्रथम साहिल नागवंशी व कृति तो द्वितीय उमेश एवं रेशमी रही, रस्साकशी में साहिल एवं भावना की टीम विजयी रहे,व्हॉलीबाल में महेंद्र की टीम एवं शारदा की टीम विजेता बनी तो कबड्डी में रॉबिन की टीम विजयी हुए इसी प्रकार द्वितीय दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सविता उइके अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीमती मंजू लता जैन अध्यक्ष पालक बालक समिति के उपस्थिति में प्राचार्य एस डी दास संजय वस्त्रकार,मनीष गौतम,हरीश नागराज,डिकेश पटेल,घमेन्द्र देशमुख एवं समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया,अतिथियों का स्वागत एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई तत्पश्चात कक्षा पहली से लेकर के 11वीं के विद्यार्थियों ने शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें तनुश्री साधना संध्या खुशी हर्ष कुमारी यशस्वी तृषा हिमानी ने मैंने पायल है खनकाई पर सबको खनेकने पर मजबूर कर दिया तो वही चुटकी कलाइयां में दीप्ति साहू ने शानदार अपनी प्रस्तुति दी, तिलेश्वरी,सुप्रिया कोठारी की टीम ने प्रेम रतन धन पायो गीत पर तो करमा कुहुकी गाबो मादर के ताल मा गीत पर दीप्ति उसेंडी वंदना लक्षिता डिंपल विनीता छबीला कीर्ति खुशी शारदा उर्मिला वर्णिका सृष्टि शालिनी यूसी सौम्या आदि ने जमकर ठुमके लगाए तो दामिनी एवं मीनाश्री ने फूलमती तोला कैसे लगत हे गीत पर सब की तालियां बटोरी,क्लासिकल नृत्य के साथ यशस्वी साहू ने सत्यम शिवम सुंदरम पर बहुत खूबसूरती से अपनी प्रस्तुतीकरण दिया,मुस्कान दीपिका दीक्षा की टीम ने हमर शुगर छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ की सुंदरता पर जमकर थिरके तो तनीषा अंजली एवं नेहा ने दिल है छोटा सा छोटी सी आशा गीत पर अपनी प्रस्तुतियां दी, गीतांजलि ने ढोल बाजे ढ़ोल गीत पर सबकी तालियां बटोरी,तान्या ने सजना मेरे सजना एवं महेंद्र नेताम ने शानदार पैड पर वादन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता खिलाड़ियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर सविता उइके,मंजू लता जैन,अनीता नेताम,उत्तरा वस्त्रकार,सरस्वती कंवर,जमुना कोडोपी,शोभा श्रीवास्तव,ममता रावटे,हेमंत श्रीवास्तव भारत भंडारी आदि एवं शिक्षको में सोनिया चौधरी, प्रिया सिंह,तनु नायक,किरण मरकाम का सहयोग प्राप्त हुआ,विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post