मनीराम सिन्हा नरहरपुर- विकासखंड नरहरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बनसागर के आश्रित ग्राम पंडरीपानी मे जनपद सदस्य एव कृषि सभापति जनपद पंचायत नरहरपुर कांति पटेल के द्वारा ग्रामीणों की मांग पर जनपद पंचायत निधि से पेयजल व्यवस्था हेतु पानी टैंकर प्रदान किया गया है। ग्रामीणों के की मांग पर प्रदान की गई है इस अवसर पर कृषि सभापति कांति पटेल ने कहा है कि ग्रामीणों की मांग पर सुविधा दी गई है क्योंकि ग्रामीण अंचल में पेयजल को लेकर विभिन्न समस्याओं को देखते हुए क्या व्यवस्था की गई है।
क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में शादी जन्म संस्कार मृत्यु संस्कार एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में पानी की व्यवस्था हेतु शुद्ध पेयजल हेतु जरूरत पड़ती रहती है जिसे देखते हुए ग्राम वासियों की समस्या को पूरा किया गया है इस मांग को पूरा होने पर ग्रामवासी जनपद पंचायत के जनपद सदस्य एवं कृषि सभापति कांति पटेल का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया है पानी टैंकर उपलब्ध कराने के अवसर पर ग्राम पंडरीपानी के ग्राम पंचायत बन सागर के के उपसरपंच उमाशंकर जुरी, ग्राम पटेल रज्जी लाल कोडोपी, के आर उयके, तुलाराम उयके, रामसेवक उयके, रज्जी लाल मंडावी, रमेश कांगे, बलराम उयके, चेतराम मंडावी, बाल सिंह उयके, माखन चक्रधारी सहित अन्य ग्रामीण महिला - पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Tags
आभार व्यक्त