टुमेश जयसवाल बेमेतरा- दाढ़ी क्षेत्र का एकमात्र सीबीएसई स्कूल में कैरियर काउंसलिंग मोटिवेशनल क्लास के रूप में बेमेतरा जिला मुख्यालय से सुश्री सुरुचि सिंह (आई ए एस) अनुभागीय अधिकारी ने आज मुख्य अतिथि के रूप में कैरियर काउंसलिंग मोटिवेशनल क्लास के रूप में डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जाता में अपना लगभग 2 घंटे तक का बच्चों को अपनी विभिन्न जानकारियां साझा की।
जिससे बच्चों को अधिक तनाव नहीं लेने व शिक्षा के क्षेत्र में हम किस तरह से आगे बढ़ सके वह बेहतर से बेहतर कर सकें यह विभिन्न प्रकार की जानकारियां साझा की सुश्री श्री सुरुचि सिंह जी (आई ए एस) ने बताया कि हमें अपने कैरियर को चुनाव को लेकर हम कक्षा 11 से ही विषय चयन कर लेते हैं एवं हम जब बारहवीं कक्षा पार करते हैं तब हमें कैरियर को लेकर विशेष क्षेत्र में एक अच्छी कॉलेज का चयन के साथ में आगे बढ़ने पड़ते हैं जिसमें हमें विभिन्न प्रकार की समस्याएं व बाधाएं आती रहती है उसको हमें किस तरह से निपट सके इसके विभिन्न टिप्स दिए तथा आने वाले कक्षा दसवीं व बारहवीं के बोर्ड परीक्षा को हम कैसे अधिक से अधिक अंक हासिल कर सके परीक्षा पर चर्चा जैसे विषयों अपना जानकारी साझा किया आज विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सी ई ओ श्री चंद्रप्रकाश पात्रे बेमेतरा ने भी में अपना अमूल्य समय निकालकर विद्यार्थियों को विभिन्न जानकारी साझा किए डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल प्रचार्य पी एल जायसवाल ने
जानकारी में बताया कि करियर काउंसलिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जो आपको करियर, शैक्षिक और जीवन के फैसले लेने के लिए खुद को और काम की दुनिया को जानने और समझने में मदद करेगी । करियर विकास केवल एक प्रमुख निर्णय लेने और उच्च शिक्षा होने पर आप कौन सी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं
कैरियर कॉउंसलिंग से एक ऐसी सेवा जो लोगों को एक बेहतर कैरियर बनाने में या उन्हें अपने करियर में ऊंचाइयां हासिल करने में मदद करता हो उसे कैरियर काउंसलिंग का फायदा मिलता है। प्रचार्य श्री जायसवाल ने दोनों प्रशानिक अधिकारी का विद्यालय परिवार के ओर से आभार व्यक्त किए विद्यालय के ओर से कक्षा 9वी से 12 वी तक के लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर कैरियर कॉउंसलिंग में भाग लिएआज स्कूल के में श्री ललित देवांगन, दीपिका वर्मा, विक्रम कुमार, आयुषी जैन, रमेश कुमार, यामिनी मानिकपुरी, निशु गुप्ता, अखिलेश कुमार, गोविंद प्रसाद साहू निक्की चंद्रवंशी, विजय चंद्राकर सुखदेव साहू, गीता साहू, नरेश साहू आदि सभी उपस्थित रहें।
Tags
कैरियर काउंसलिंग