लखपति महिला पहल योजना के क्रियान्वयन हेतु सीआर पी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- जिला कांकेर के दुर्गुकोंदल विकासखंड ग्राम तरहुल में "महिला लखपति कार्यक्रम" अंतर्गत जिला कांकेर एवं HR कोंडागांव के 32 CLF एम्बेडेड मानव संसाधन का 03 दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुआ। उक्त प्रशिक्षण में जिला कांकेर से ममता DPM, SMIB द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित किया गया। रूपक घोष एवं राजीव त्रिपाठी द्वारा विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। विकासखंड दुर्गकोंदल से नंदिनी दीवान एवं सुश्री भारती साहू द्वारा योजना के बारे बताया गया। जनपद पंचायत दुर्गुकोंडल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी-एवं डिप्टी कलेक्टर सरोज महिलांगे ने इन महिलाओं को बेहतर कार्य करने एवं जनपद के कैडरों को भी प्रशिक्षण देने हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की।
'लखपति महिला पहल योजना के क्रियान्वयन हेतु CRP तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न का कांकेर दिनांक 11.0/. 2022, भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आगामी 03 वर्ष में 2.5 करोड़ महिला परिवारों को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
इसी तारतम्य में देश में 100 रिसोर्स जिलों से 100
विकासखण्ड का जिसमें छत्तीसगढ़ के 08 चयन किया गया है, जिसमें 08 विकासखण्ड शामिल हैं
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविक मिशन "बिहान" द्वारा प्रदेश के बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर
सुकमा, बीजापुर एवं राजनांदगांव इन 08 जिलों को
ट्रांसफार्मिंग रुरल पूर्णडया फाउण्डेशन (TRIF) के तकनीकी सहयोग से महिला लखपति पहल अंतर्गत रिसोर्स जिला के रूप में तैयार किया जा रहा है।
प्रशिक्षण हेतु सोवन बेरा तथा प्रगति महिला संगठनक क्लस्टर संगठन की महिलाओं ने सफल प्रयास किये अंत में अपने क्षेत्र की महिलाओं को लखपति बनाने का संकल्प लेते हुए प्रशिक्षण की समाप्ति की घोषण की गई।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post