अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटकोंदल के द्वारा 7 दिन विशेष शिविर डुवा में आयोजित किया गया था। राष्ट्रीय सेवा योजना का यह शिविर 4 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न गतिविधियां हुए। गाँव मे परियोजना कार्य के तहत विद्यालय परिसर की सफाई, तालाब की सफाई,नाले की सफाई, नल के आसपास सफाई,कचरा आदि कार्य किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव ने समापन समारोह में उपस्थित स्वयं सेवक सेविकाओं, स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य छात्रों मे व्यक्तित्व विकास के साथ राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरित करना है। हमको युवाओ के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के बताये मार पर चलते हुए जनजागरूकता का कार्य करना है। हेमंत ध्रुव ने ग्रामवासियों से कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक – सेविका केवल यहा जागरूक करने आए है बाकी सब गाँव ले लोगों की ही करना है। अध्यक्ष ने सभी स्कूली बच्चों को उनकी उज्वल भविष्य की कामना करते हुए अच्छे से पढ़कर माँ – बाप और क्षेत्र का नाम रोशन करने को कहा। जिसका आज समापन जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंत ध्रुव( जिला पंचायत अध्यक्ष कांकेर) अध्यक्षता चरण सिंह दुग्गा( ग्राम पंचायत तरहुल उपसरपंच) विशेष अतिथि शांति बाई बघेल(जिला पंचायत सदस्य कांकेर), आकाश यदु (विधानसभा अध्यक्ष भानुप्रतापपुर ) राजू संधोडिया ( जिला संयोजक कांकेर) देवेंद्र टेकाम (जनपद सदस्य दुर्गुकोंदल), मेरसिंह दुग्गा, लालचंद दुग्गा(अध्यक्ष आई टी सेल दुर्गुकोंदल), मंगतू राम बोगा(पटेल), सोमदेव कोरेटी(अध्यक्ष राजीव युवा मितान तरहुल), मेसो राम बोगा, मानु राम बोगा(गायता), संचालक अशोक उईके, रैन सिंह दुग्गा, रैनु राम दर्रों, मुरहा राम दुग्गा, चंपालाल ताम्रकार, मान न.स उसेंडी, नारायण गांवड़े, देवराज गावड़े, सगराम बोगा,हाटकोंदल NSS के प्रभारी शोभित राम पाल, रुखमडी सोरी, वन्दना ठाकूर, ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
Tags
समापन