अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत आज दिनांक 12 जनवरी 2023 को संयुक्त एकलव्य आदर्श विद्यालय ग्रुप छात्रावास में स्वामी विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान स्वामी विवेकानंद के संदेश युवा शक्तियों को जागृति चेतना एवं सोने वालों को जगाने और अपने लक्ष्य प्राप्त करने इस प्रकार हम सभी को उनके संदेशों हमें व शक्तियों को अपने लक्ष्य तय करने के लिए प्रेरणा स्रोत रहे और देश विदेश में शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में आध्यात्मिक ब्रह्मचारी रहकर जो काम किया आप सभी के लिए प्रेरणा है किसके साथ स्वामी विवेकानंद की जिंदगी के 5 बातें जीने की कला विख्यात है जिसमें दोस्त बने एक ही हो पर उसका होना जरूरी है, महिलाओं के लिए मसलो पर पुरुष फैसला न करें। मदद के बदले गलत विचारों पर सहमति ना दें। अंधविश्वास अधम है धर्म विश्वास सिखाता है चरित्र के साथ कमाई होने वाली शिक्षा ले। पैसा कमाए पर चरित्र ना गंवाए मदद ले लेकिन कभी समझौता ना करें इन सिद्धांतों पर स्वामी विवेकानंद चलते थे इस दौरान प्राचार्य बैजनाथ नरेटी, इंदिरा नरेटी अधीक्षक जोहर लाल उयके शिक्षक सुश्री पिंकी विश्वास सुश्री रोशनी भुनेश्वरी शुभम श्रीवास अनीता साहू परमानंद कश्यप सुनील नाग रमेश दुगा उपस्थित थे ।
Tags
जयंती मनाया