74 वें गणतंत्र दिवस दुर्गुकोंदल सहित पूरे अंचल में हर्षोल्लास के साथ गया मनाया

अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- 26 जनवरी 2023 देश में इस साल अपना 74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास,उत्साह व गरीमापूर्ण ढंग से मनाया गया।1950 में जब भारत का संविधान लागू किया गया था, तो उसी दिन से हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को मनाने की शुरुआत हुई थी। 
हर साल भव्यता के साथ इस राष्ट्रीय पर्व को मनाया जाता है।गणतंत्र दिवस के दिन देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर राष्ट्रपति भवन से लेकर ग्रामीण स्तर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व आकर्षक परेड देखने को मिला।विकासखंड दुर्गुकोंदल के समस्त शिक्षण संस्थाओं में संस्था प्रमुख,सरपंच,ग्राम पटेल द्वारा व जनपद पंचायत में श्रीमती संतो दुग्गा जनपद अध्यक्ष,खंड शिक्षा कार्यालय में श्रीमती मनीषा मंडावी जनपद उपाध्यक्ष,शासकीय स्वामी आत्मानंद विद्यालय में प्राचार्य एस डी दास,वन विभाग में मुकेश नेताम वनपरिक्षत्राधिकारी,पुलिस थाना में विधायक प्रतिनिधि हुमन मरकाम, बीएसएफ 167 में कमांडेंट, द्वारा ध्वजारोहण किया गया सरस्वती शिशु मंदिर कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बालक माध्यमिक शाला पशु चिकित्सालय टैक्सी यूनियन एसवी पब्लिक स्कूल आंगनबाड़ी,कृषि कार्यालय में कृषि सभापति,महिला एवं ग्रामीण विकास विभाग,तहसील कार्यालय,जिला सहकारी बैंक,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,कंगलु कुम्हार महाविद्यालय,अटल चौक जिला भाजपा उपाध्यक्ष शकुंतला नरेटी व आदि संस्थाओं में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया।कार्यक्रम पूर्ण हर्षोल्लास,उत्साह व गरीमापूर्ण ढंग से मनाया गया व मिष्टान्न वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।ग्रामीण स्तर पर कही-कही स्थानीय खेलो का भी आयोजन किया गया।समारोह में लोग शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए जो यह प्रदर्शित करता है कि हमारे देश को आजादी किसी एक मजहब, जाति, समुदाय या इलाके के लोगों की वजह से नहीं मिली। बल्कि हर मजहब, जाति और विभिन्न शहरों के लोगों द्वारा एक भारतीय होने की हैसियत से एक-दूसरे के कांधे से कंधा मिलाकर लड़ने और कुर्बानियां देने की वजह से मिली है। साथी अंचल मैं हर्षोल्लास के साथ शिक्षण संस्थाएं आंगनबाड़ी ग्राम पंचायत एवं अन्य सरकारी संस्था में ध्वजारोहण किया गया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post