अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान इन दिनों अपनी छ: सूत्रीय मांगों को लेकर 7जनवरी से काली बांधकर ड्यूटी कर रहे हैं। कार्यकर्ता और सहायिका 7 से 22जनवरी तक काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे। और 23जनवरी से 27जनवरी तक प्रदेश व्यापी हड़ताल करेंगे। विकासखंड दुर्गूकोंदल के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 7जनवरी से काली पट्टी लगाकर काम करना शुरू कर दिया है। संघ के अध्यक्ष जमुना माहवे, उपाध्यक्ष बिंदा रावटे, सचिव भारती चौरके, अंजना यादव, मनमोतिन यादव, प्रमिला राजपूत, बीरम नरेटी, लीला भुआर्य, हेमलता उंद्रे, रेखा जैन, मनारो मंडावी ने बताया कि हमारी कलेक्टर दर पर मानदेय, शासकीय कर्मचारी की दर्जा देने सहित छः सूत्रीय मांगें हैं, लेकिन राज्य सरकार हमारी मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है। लगातार सरकार से संपर्क और बातचीत कर कार्यकर्ता और सहायिका संघ संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं मांग को गंभीरता से नहीं ले रही है, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ड्यूटी तो कर रहे हैं, भविष्य के लिए यह मानदेय कम है, कार्यकर्ता और सहायिका जीवन भर ड्यूटी करते हैं, जब रिटायर होते हैं, इस दौरान शासन की बिना सुविधा के खाली हाथ पदमुक्त हो जाते हैं, कार्यकर्ता और सहायिकाओं का भविष्य ड्यूटी और रिटायर के दौरान बदत्तर स्थिति में गुजर जाती है। पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, टीकाकरण, सर्वे, स्वच्छता सहित शासन की सभी ड्यूटी गांव स्तर पर करते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के भविष्य को लेकर कोई निर्णय नहीं लेते हैं। इस कारण आंगनबाड़ी, सहायिका संघ आक्रोशित है। और चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। इन्होंने बताया कि 7जनवरी से काली पट्टी बांध कर काम कर रहे हैं, 23 से 270जनवरीतक हड़ताल करेंगे। इसके बाद भी हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो 28 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।
Tags
बड़ी खबर