अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- नेशनल सेमीनार आन क्लीनिकल एस्पेक्ट 2023 नानजेल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज कोटमंगलम जिला एनीकुलम आयुर्वेद के मुख्य धारा का प्रदेश केरला में 5 जनवरी से 7 जनवरी तक आयोजन किया गया, जिसमें आयुष विभाग बस्तर संभाग से प्रतिनिधित्व डॉ. के. व्ही. गोपाल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोदापाखा ने किया।
नेशनल सेमिनार में डायबिटीज (मधुमेह) रोग का आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से मैनेजमेंट बच्चों का चर्म रोग (बाल विसर्प) के कारण लक्षण एवं चिकित्सा बाल रोग, नेत्र रोग, अल्कोहल से प्रभावित लीवर के रोग, लक्षण व चिकित्सा गर्भिणी परिचय, स्वास्थ्य वृत्त ,पंचकर्म, मानसिक रोग, स्त्री रोग स्त्री रोग, विरुद्ध आहार , से होने वाले रोग, एवं चिकित्सा के बारे में विस्तृत से प्रजे टेंशन कर जानकारी दी गई, एवं चर्चा कर शंका का समाधान किया गया, एवं इसके साथ भूथा थन केट्टू फॉरेस्ट फॉरेस्ट जो पेरियार नदी के किनारे है, थाटिकडू प्लोरा एवं दक्षिण भारत का कश्मीर मुन्नार जो चाय के बागान के लिए प्रसिद्ध है, का भ्रमण करवाया गया जिसमें स्थानी आयुर्वेदिक औषधि (जड़ी बूटी )का पहचान गुण धर्म एवं चिकित्सा में उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई नेशनल सेमिनार में पूरे देश से 700 आयुर्वेद विशेषज्ञ चिकित्सा सम्मिलित हुए डॉ. के. व्ही. गोपाल के साथ उनकी सुपुत्री डॉ. के. वाणी एम डी स्कॉलर शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर ने इस नेशनल सेमिनार में अल्कोहल से प्रभावित लिवर के रोग एवं उनका पंचकर्म से चिकित्सा का प्रेजटेंशन किया गया जो काफी सराहा गया, जो प्रश्नशनीय रहा।
Tags
नेशनल सेमीनार