भारत भ्रमण से लौटे प्रतिभागियों ने 167 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो से साझा किये अपने अनुभव

अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- 14 वें आदिवासी आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत 167 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के द्वारा दुर्गुकोंडल, कोदापाखा, स्कीनरी बनाया दूरदराज के क्षेत्रों के स्कूलों में अध्ययनरत 10 छात्र / छात्राओं के एक समूह, जो कि दिनांक 15 जनवरी 2023 को मैसूर कर्नाटका के विभिन्न स्थानों में भ्रमण के लिये रवाना किया गया था वह समूह भ्रमण के उपरान्त 26 जनवरी 2023 को लौट आया। 
भारत भ्रमण के उपरांत ये प्रतिभागी सामरिक मुख्यालय 167 वी0 वाहिनी सी०सु०बल दुर्गुकोंदल167 के कमांडेट राजीव कुमार, हिमान्सु शेखर गौरव उप समादेष्टा रोहित तिवारी उप समादेष्टा के साथ अन्य अधिनस्थ अधिकारीयों व जवानों ने उनका स्वागत किया।
इस मौके पर बच्चों ने बी० एस० एफ का आभार व्यक्त करते हुए भ्रमण के दौरान देश के विकास, ऐतिहासिक व पौराणिक स्थलों को देखने का अनुभव साझा किया। इस भ्रमण के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर हुई भाषण प्रतियोगिता में पंकज कुमार सिन्हा निवासी हाहालदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व पुरस्कार के रूप में (5000 रूपये मात्र) भी हासिल किया। भारत भ्रमण कर लौटे बच्चे काफी उत्साहित थे। बच्चों ने कहा कि सी० सु० बल की बदौलत ही हम भारत भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत मैसूर जा सके जहां जाने के लिए हम सपने में भी नहीं सोच सकते थे, इस मौके पर बच्चों तथा उनके परिजनों ने बी० एस० एफ के द्वारा किये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के साथ साथ भारत भ्रमण कार्यक्रम की सराहना की।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post