अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- कंगलू कुम्हार शासकीय महाविद्यालय दुर्गूकोंदल द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत "ग्रामीण विकास के लिए युवा" थीम शिविर ग्राम पंचायत भंडारडिगी के बैनर तले आज दिनांक 30/12/2022 तीसरा दिन बस्तर संभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. डी. एल. पटेल एवं जिला संगठक, जिला कांकेर, डॉ. आयशा कुरैशी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
अतिथियों का राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के तत्पश्चात अतिथियों के समक्ष कार्यक्रम अधिकारी श्री जी.आर मंडावी के द्वारा शिविर स्थल पर पहले किए गए तीन दिन की कार्ययोजना व गतिविधियों के बारे में संक्षेप में साझा किया गया। डाॅ. डी. एल. पटेल के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य एवं कार्य परियोजना के बारे में बताया गया, स्वयंसेवीयों को विद्यार्थी जीवन का उद्देश्य, शिक्षा का उद्देश्य, ग्रामीण विकास के लिए पहल आदि से संबंधित जानकारी व मार्गदर्शन प्रदान किया गया। डॉ. आयशा कुरैशी द्वारा भी शिविर से संबंधित विभिन्न जानकारी साझा किया गया। साथ ही विद्यार्थियों के साथ बौद्धिक परिचर्चा के रूप में वार्तालाप किया गया। शिविर के दौरान शिविर स्थल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गूकोंदल के द्वारा कोरोना का टीका लगाया गया।
कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी जी. आर. मंडावी, सहायक अधिकारी के. एल. मंडावी, रेडक्रॉस अधिकारी डी.एस. कांगे, सहायक प्राध्यापक याकूब टोप्पो, दिलीप ताम्रकार, भुपेंद्र सिंह ठाकुर, रविंद्र कुमार ठाकुर, सिवानी सरकार, ग्राम पंचायत के भूतपूर्व सरपंच, गांव के गणमान्य नागरिक एवं समस्त सेवार्थी उपस्थित थे।
Tags
NSS