बरगांव (हाटकोदल) में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहुंचे विधायक सावित्री मनोज सिंह मंडावी

अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- विकासखंड दुर्गुकोंदल के अंतर्गत ग्राम पंचायत हाटकोदल के आश्रित ग्राम बरगांव में नवयुवक समिति के द्वारा आयोजित दो दिवसीय डे - नाईट कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के मुख्यातिथि क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायिका सावित्री मनोजसिंह मण्डावी जी पहुंचे। विधायक जी के प्रथम आगमन पर ग्रामवासियों ने मांदरी नर्तक दलों के साथ अतिथियों का पुष्पहार एवं गुलदस्ता भेंटकर जोरशोर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में नगर पंचायत भानूप्रतापपुर के अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी, शोपसिंह सिंह आचला अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्गुकोंदल, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमन मंडावी, ग्राम पंचायत हाटकोन्दल के सरपंच त्रिभुवन टेकाम, भानुप्रतापपुर परिवहन संघ के अध्यक्ष गुरदीप सिंह ढींढसा, पुसउ राम दुग्गा लैम्प्स अध्यक्ष हाटकोंदल, मनीष टेंपा योगी पार्षद भानुप्रतापपुर, नमन जैन एल्डर मेन भानुप्रतापपुर, राजू संघोड़िया जिला संयोजक युवा कांग्रेस, आनन्द तेता उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस भानुप्रतापपुर विस उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक महोदया ने सबसे पहले ग्रामवासियों को बड़ी अन्तर से जीत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी । आगे उन्होंने दिवंगत विधायक स्व श्री मनोजसिंह मंडावी जी के अधूरे कामों को पूरा करने का भरसक प्रयास करने एवं क्षेत्रवासियों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिये। साथ ही कबड्डी के सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि हार और जीत जीवन में लगी रहती है कभी भी हार से मायूस होने की जरूरत नहीं है बल्कि अपनी गलतियों से सीखने एवं सुधार करने की आवश्यकता होती है। जीवन में खेलों का विशेष महत्त्व होता है जिसमें शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास होता है साथ ही एक दूसरे का मेन मिलाप संबंध बनते हैं छोटे बच्चों को सीखने का अवसर प्राप्त होता है इसलिए खेल सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि खुद को स्थापित करने के लिए खेलें, अपने व अपने माता-पिता का नाम गांव विकासखंड तहसील जिला प्रदेश देश का रोशन करें। 
कबड्डी की इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम अच्छे प्रदर्शन के साथ विजयी रहे व टॉफी अपने नाम किए। तो वही उपविजेता टीम टेढ़ाईकोन्दल की टीम द्वितीय स्थान पर रही, तराईघोटिया तृतीय एवं पुसावड़ की टीम चतुर्थ स्थान पर रहे। इस दौरान कमल कोसमा, गणेश राम रावटे, परमेश गढ़िया, भोजराज उईके, युवराज पटेल, दरबूराम कोसमा, जितेंद्र फरदिया, दुर्जन मंडावी, गैंदसिंह ठाकुर, घमर उईके, चुम्मन फरदिया, दूरसाय मंडावी, आसपास के क्षेत्र से आए दर्शकगण एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post