महेन्द्र शर्मा बंटी की रिपोर्ट- राजनांदगांव जिले के एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के दिशानिर्देश में कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डोंगरगढ़ सब डिविजन में चल रहे दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आज समापन किया गया। जिसमे फाइनल मैच गोंडवाना फाइटर वर्सेस गोंडवाना यूथ क्लब के बीच खेला गया वही गोंडवाना यूथ क्लब और गोंड़वाना फाइटर्स दोनो ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और गोंडवाना फाइटर्स ने 2 अंक से बढ़त हासिल कर विजयी प्राप्त की।
आपको बता दे कबड्डी के समापन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे एसपी प्रफुल्ल ठाकुर व अध्यक्षता कर रहे एडिशनल एसपी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एस डी ओ पी प्रभात पटेल व थाना प्रभारी सुरेन्द्र स्वर्णकार उपस्थित रहे। मैच के पूर्व मुख्य अतिथि प्रफुल्ल ठाकुर ने टास करवाया और खिलाड़ियों का परिचय लिया। मैच समाप्त होने के बाद अतिथियों के हाथो विजेताओं को विनर कप, नगद राशि व प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी व्यक्तिगत पुरस्कार के रूप में ट्राफी देकर एवं प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग करने वाले निर्णायकों व रेफरियों को भी प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगीता का मुख्य उद्देश्य लोगो को पुलिस के साथ जोड़ना है ।
Tags
प्रतियोगिता