मनीराम सिन्हा नरहरपुर- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भनसूली के प्राचार्य एल एस सूर्यवंशी के दिशा निर्देशन एवं जूनियर रेडक्रास प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा (व्याख्याता- संस्कृत)के मार्गदर्शन से विद्यालय के कक्षा 11वी के छात्र अंगद नेताम, पिता जगलाल नेताम का चयन ( बेंजो बस्तर रेला गीत) एकल वादन ब्लॉक् स्तर, जिलास्तर से 27 नवंबर 2022 को रायपुर में आयोजित राज्य स्तर के समग्र शिक्षा के अंतर्गत कला उत्सव में चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन करने अवसर प्राप्त हुआ है इस पर स्टाफ शिक्षक शिक्षिकाएं मैनुराम मरकाम, नंदकुमार मरकाम, देवीलाल टेकाम, अविनाश ठाकुर, मनोज ठाकुर, गिरधरराम देहारी, अगशिया नेताम, पी कोशले, मोतिन नेताम , सुकदेव नेताम, गायत्री सलाम, भागवतराम मंडावी, तामेश कश्यप,मिडिल एच एम - पी पी साहू, देवकरण पटेल,मोती सिंह नेताम, हेमेश्वरी साहू, प्रीति साहू, राजाराम टेकाम, राजकुमार केमरो, फुलमत ठाकुर,दुर्गेश शोरी एवं नंदलाल नेताम समस्त विद्यालय के स्टाफ का समय समय पर छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन मिलता रहा।
कांकेर जिले का किया नाम रोशन समग्र शिक्षा अंतर्गत कला उत्सव में राज्यस्तर से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रस्तुति हेतु चयनित हुआ छात्र
byछत्तीसगढ़ समाचार TV
-
1
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं
ReplyDelete