केंद्रीय विद्यालय कांकेर में वार्षिक खेल दिवस का हुआ सफल आयोजन

दीपक पुड़ो कांकेर- केंद्रीय विद्यालय संघठन के स्थापना दिवस पर केंद्रीय विद्यालय कांकेर में वार्षिक खेल दिवस का सफल आयोजन किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि एस. अहिरवार (आई. ए. एस) अपर कलेक्टर कांकेर व विशिष्ट अतिथि धनंजय नेताम संयुक्त कलेक्टर कांकेर, संजय मिश्रा नगर सैनिक अधिकारी व अन्य अधिकारियों ने मशाल जलाकर वार्षिक खेल समारोह का विधिवत उद्घाटन किया ।
विभिन्न प्रतियोगिताओं से पूर्व केंद्रीय विद्यालय कांकेर के राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने पंरपरा अनुसार मैदान में मुख्य आतिथि के समक्ष खेल शपथ ली कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि स्वागतगीत से हुई । विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों ने बाला गाने पर नृत्य करते हुए सबको अपने साथ थिरकने पर मजबूर कर दिया । प्राथमिक वर्ग के छात्रों के लिए जलेबी रेस, ग़ुब्बारे फोड़ना, मेंढक दौड़, संतुलन दौड़,चम्मच दौड़, एक टांग दौड़ इत्यादि प्रतियोगिता हुई इनमें क्रमशः शिवाजी सदन, अशोका सदन, टैगोर सदन, शिवाजी सदन, शिवाजी सदन, शिवाजी सदन, रमन सदन के प्रतिद्वंदियों ने प्रथम स्थान अर्जित किया । कक्षा छठवीं से आठवीं वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 80 मीटर स्किपिंग रेस, शटल रेस, 100मीटर बालक रेस, 100मीटर बालिका रेस हुई इसमें क्रमशः महक गन्धर्व कक्षा आठवीं, दिगेश्वर कक्षा आठवीं, खुशाल कांगे कक्षा आठवीं, लिसा बंजारे कक्षा आठवीं ने प्रथम स्थान पर कब्जा किया । कक्षा नवीं से कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिए 400मीटर रिले रेस बालिका, 100मीटर रेस बालिका,400 मीटर रिले रेस बालक में क्रमशः शिवाजी सदन, पूर्वा साहू, रमन सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । शिक्षक दौड़, शिक्षिका दौड़, अभिभावक दौड़ पुरुष, अभिभावक दौड़ महिला में क्रमशः नॉकेश साहू पीजीटी गणित, ऋतु पीजीटी भौतिकी, पी एल पांडेय जेल विभाग, डॉली सिन्हा एडम कार्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । मुख्य अतिथि महोदय ने सभी विद्यार्थियों को खेल दिवस की शुभकामनाएं दी तथा सभी विद्यार्थियों को खेल भावना के साथ खेलने का संदेश देते हुए कहा कि सभी के जीवन में खेलों का विशेष महत्व होता है खेल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी संतुलित करते हैं अतः हमें खेलों के प्रति समर्पित रहना चाहिए । प्रभारी प्राचार्य सुरेंद्र इजारदार, कार्यक्रम संयोजक दिनेश चंद्र कौशिक, यगेश्वर साहू, सुभाष सिह, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी उमेश सन्त, सुश्री रेणुका साहू, छात्रा दात्री सन्त, अरविंद यादव, प्रदीप विस्वास, प्रदीप कुमार, सुश्री दिव्या मराई, स्वाति वर्ते नेम सिंह, खेल प्रभारी केशव व अन्य शिक्षकों के साथ संदीप सिंह, राजेश शर्मा, असलम सरवैया, खालिद अख्तर व अन्य अभिभावक गण उपस्थित रहे । 

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post