पॉवर क्रिकेट क्लब का कप्तान चला सीना तान, एक और ख़िताब पॉवर क्रिकेट लोहत्तर के नाम

अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- ग्राम पंचायत चिहरो मे जय बुढ़ा देव क्रिकेट क्लब चिहरो के तत्वाधान मे पांच दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया और अंतिम चार मे शानदार प्रदर्शन करते हुए चार टीम ने अपना दमखम दिखाया जिसमें पॉवर क्रिकेट क्लब लोहत्तर, डीके 11 दुर्गूकोंदल, JD पल्टन जातावाड़ा और कोबरा 11 मोहला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीमों को जीत दिलाने का भरपूर प्रयास किया जिसमें पहला सेमीफाइनल मैच JD पल्टन जातावाड़ा और डीके 11 दुर्गूकोंदल के बीच खेला गया जिसमें दुर्गूकोंदल ने जीतकर फाइनल मे जगह पक्की की और दूसरा सेमीफाइनल PCC लोहत्तर और कोबरा 11 मोहला के बीच खेला गया, जिसमें लोहत्तर टीम के हर्फ़नमौला खिलाड़ी और टीम के कप्तान मुकेश कोमरा ने शानदार 81 रनों की नाबाद पारी खेली और अपने टीम को मोहला के खिलाफ एक तरफा जीत दिला दी और तृतीय और चतुर्थ पुरुस्कार के लिए जातावाड़ा और मोहला के बीच खेला गया जिसमें जातावाड़ा ने एक तरफा मोहला को हराकर तृतीय स्थान प्राप्त उसके पश्चात् टूर्नामेंट का अंतिम और फ़ाइनल मुक़ाबला लोहत्तर और दुर्गूकोंदल के बीच खेला गया जिसमें लोहत्तर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और दुर्गूकोंदल ने निर्धारित 7 ओवर मे 86 रनों का लक्ष्य दिया और लोहत्तर की टीम के तरफ से पुनः मुकेश कोमरा ने 68 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत अंतिम ओवर मे आसानी से ख़िताबी मैच को जीतकर प्रथम इनाम और ट्रॉफी अपने नाम किया इसी प्रकार प्रथम पॉवर क्रिकेट क्लब लोहत्तर को 25001 रु, द्वितीय डीके 11 दुर्गूकोंदल को 15001, तृतीय JD पल्टन जातावाड़ा 10001 एवं चतुर्थ 5001 रु की राशि एवं चमचमाती हुयी ट्रॉफी प्रदान किया गया पॉवर क्रिकेट क्लब के सीनियर खिलाडी डुजान ठाकुर, पूरन देहारी, शंकर पद्दा, विकास राजु नायक, एवं उभरते हुए सितारे रवि भालेश्वर (उपकप्तान) फूलचंद बढ़ाई, बलदेव दुग्गा, राहुल मंडावी, नवदीप पुरामे, नवजोत पुरामे, संजय तारम, एवं स्टैंडिंग खिलाडी सुभाष गढ़िया, कोच के रूप मे उमेन्द्र पुरामे, तेज आमले और पॉवर क्रिकेट क्लब के खिलाडी बंधुओ का इस जीत मे सहयोग रहा इस जीत मे सीनियर खिलाड़ियों का भी अहम रोल रहा नए सितारो को लगातर मार्गदर्शन देते रहें जिसके वजह से ख़िताबी जीत मिल पायी सभी अतिथियों के द्वारा सभी टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनायें एवं बधाई दिया यह जानकारी PCC लोहत्तर के सीनियर खिलाड़ी विकास राजु नायक ने दी और अपने टीम को दर्शकों ने सहयोग किया उसके उनका भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post