मनीराम सिन्हा नरहरपुर- ठंड के मौसम को शारीरिक स्वास्थ्य के लिहाज में सबसे अनुकूल मौसम माना जाता है परंतु ठंड में सावधानी नहीं बरतने पर इसका असर स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रख नगर पंचायत नरहरपुर में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल का सुबह पाली का समय बदलने ई जन चौपाल में कलेक्टर को निवेदन पत्र दिया गया। जिसमें पालक व नगर पंचायत पार्षद मुकेश संचेती ने बताया कि स्कूल संचालन दो पाली में किया जाता है जिसे प्रथम पाली सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक कक्षा एक से आठवीं तक के छोटे बच्चों का कक्षा लगाया जाता है वही 11:30 के बाद अन्य कक्षों बच्चों का स्कूल लगाया जाता है। ठंड अधिक होने के कारण मौसम में छोटे बच्चों का सुबह स्कूल होने के कारण बच्चों के सेहत पर प्रभाव पड़ रहा है। जिसे लेकर परिजनों दा्रा आज जनपद पंचायत नरहरपुर में लगने वाले ई जन चौपाल में पहुँच कलेक्टर को निवेदन पत्र दिया गया। तथा मौसम को ध्यान में रखते हुए सुबह पाली का समय बदलने आग्रह किया है जिस कलेक्टर पर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से श्रीमती टिकेशवरी ठाकुर, सतरूपा मरकाम, सुलोचना साहू ,अंकिता बुंदेल ,केशरी रावटे, कमलेश्वरी साहू आदी उपस्थित थे।
Tags
निवेदन