सुरंगदोह संकुल में नवोदय परीक्षा की तैयारी करने विद्यार्थियों को किताबों का किया वितरण

अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- संकुल केन्द्र सुरूंगदोह एक अंतर्गत संचालित समस्त छः प्राथमिक शालाओं में आगामी जवाहर नवोदय परीक्षा की तैयारी हेतु संकुल समन्वयक राजकुमार चन्द्राकर द्वारा किताबें भेंट की गई। इस अवसर पर प्राथमिक शाला सुरुंगदोह में खण्ड शिक्षा अधिकारी ०एस०पी० कोसरे, सरपंच नामदेव मरकाम, संकुल प्राचार्य हीरानंद कोठरी, प्रधान पाठक जितेंद्र कुमार ठाकुर व अन्य शिक्षकों के करकमलों से किताबे वितरण कर तैयारी हेतू गाइड‌लाइन प्रदान की गई। 
इसी प्रकार प्राथमिक शाला साधुमिचगांव में बी.ई.ओ., पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिरो कोमरे, एस.एम. सी अध्यक्ष रैसूराम दर्रो, कृष्ण कुमार गावडे , बंशीलाल गावडे, भोंदूराम गावडे ,एमएस प्रधान पाठक बालसिंह रावटे, पीएस प्रधान पाठक सोमसिंह नरेटी एवम अन्य शिक्षकों के कर कमलो से किताब का वितरण किया गया। साथ ही परीक्षा के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई तथा पालको एवं सभी ग्रामवासी को विद्यालय से जोड़कर विद्यालय के विकास हेतु एवम प्रतिदिन बच्चो को घरों में पढ़ाने में सहयोग की अपील की गई। 
       इसी तारतम्य में अन्य संस्थाओं प्रा शाला ओडाहुर, प्रा शाला आंधेवाडा, प्रा शाला कोडोगांव, बालक आश्रम सुरुंगदोह में भी विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय चयन से होने वाले लाभ एवं परीक्षा पद्धति पर विस्तार पूर्वक समझाया गया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post