भानबेड़ा की कुमारी जांबवती को मिला वीरता पुरस्कार

अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- कांकेर जिले के ग्राम भानबेड़ा, नदिया पारा की कुमारी जांबवती भुआर्य को राज्यपाल अनुसुईया उइके द्वारा वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
     उल्लेखनीय है कि कुमारी जांबवती भुआर्य ने अपनी छोटी बहन कुमारी मोसिका को नदी में डूबने से बचाया था। कुमारी जांबवती अपनी छोटी बहन के साथ अपनी मां धनेश्वरी के पास जाने के लिए डैम से नदी पार कर रही थी, इसी दौरान दोनों बच्चों का पैर फिसल गया तथा दोनों बच्चे नदी में जा गिरी। नदी में पानी अधिक होने के साथ-साथ छोटे-छोटे पौधे एवं झाड़ियां थीं, जिसे जांबवती ने पकड़े रखा और अपनी छोटी बहन कुमारी मोसिका को भी पकड़े रखा तथा पानी के तेज बहाव से लड़ती रही। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर उसकी मां श्रीमती धनेश्वरी भुआर्य और पड़ोसियों ने डैम के पास जाकर देखा तथा उन्हें तत्काल बाहर निकाल कर ग्राम पंचायत के सरपंच जागेष्वर सिंह नरेटी एवं ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भानबेड़ा में भर्ती कराया गया। इस प्रकार कुमारी जांबवती भुआर्य ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी छोटी बहन कुमारी मोसिका की जान बचाई। उसकी इस वीरता के लिए प्रदेश के राज्यपाल अनुसुईया उइके ने उन्हें आज वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post