अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- विकासखंड दुर्गुकोंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत हानपतरी के प्राथमिक शाला पड़गाल (हान) में पदस्थ धनाजूराम नरेटी निवास हानपतरी विकास खंड दुर्गूकोन्दल जिला उ.ब.कांकेर छत्तीसगढ़ के निवासी हैं जिन्हें समता साहित्य अकादमी के द्वारा 22/12/2022कोअन्तरराष्टीय डां. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित किया गया एवं संयुक्त राज्य अमेरिका की पब्लिक युनिवर्सिटीकैलिफोर्निया के द्वारा गोंंड़़ी भाषा में साहित्यक कार्य को देख कर डांक्टर की उपाधि से 22दिसम्बर 2022को कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री उदयाना फाऊन्डेशन चेयरमैन आश्रम गांधी बाली विषेष अतिथि डां योगी देवराज डां.अरलुमलिंगे पार्थ सारथी डां सुरेश के.नरपावी एवं समता साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डां डी .एस .टांडेकर आदि सम्मानियों के उपस्थिति में शिक्षक धनाजूराम नरेटी को सम्मानित किया गया।जोकि पिछड़ा क्षेत्र से गरीब परिवार में जन्मे जिनके मां लगभग चार वर्ष में मृत्यु होने के बाद पिता के निरक्षर होने पर भी अपने पुत्र को स्कूली शिक्षा से जोड़ने के लिए गांव की प्राथमिक शाला में दर्ज किया अपनी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण पिता ने अपने पुत्र को गांधी पटका के लंगोटी पहना कर भेजा करते थे वे कक्षा दुसरी तक एवं तीसरी चौथी नाड़े वाले चड्डा फहना कर पढ़वाये तीन वर्षों के बाद पिता की मृत्यु हो गया बड़ी ही खेद का विषय है कि इतने परिस्थितियों के बाद भी पढ़ लिख कर शिक्षक के पद पर पदस्थ होकर वे आज गोंडी भाषा में साहित्यक के रूप में अन्तर्राष्टीय स्तर से डां.की उपाधि से सम्मानित होकर आज वे गांव तहसील
विकास खंड जिला प्रदेश देश व विश्व का नाम रोशन किया। डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजे जाने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समाजसेवी अधिकारी कर्मचारी परिवार समाज शिक्षक एवं विभिन्न संगठनों ने पूरे विश्व का नाम रोशन करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
Tags
सम्मान