अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- विकासखंड मुख्यालय दुर्गूकोंदल स्वस्थ पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया। स्वस्थ पंचायत सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक सावित्री मंडावी थे, विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य अमिता उयके, जिला पंचायत सदस्य शांति बघेल, जनपद सदस्य राधा जैन, मुकेश्वरी नरेटी थे। गांव से आये मितानिनों अपने गांव, पाराटोला की समस्याएं विधायक के समक्ष रखा।
विधायक के समक्ष मितानिनों के तालाब 3, राशनकार्ड 6, शिक्षा विभाग 3, भवन निर्माण 13, हेल्थ वेलनेस सेंटर 4, वृध्दा पेंशन 8, मातृत्व वंदना योजना 18, विधवा पेंशन 53, विकलांग पेंशन 4, हेंडपंप नलजल योजना 15, शिक्षक मांग 2, बालक आश्रम अधीक्षक की 1 आवेदन सहित कुल 130आवेदन विधायक सावित्री मंडावी को सौंपा।इस अवसर पर मुख्यअतिथि विधायक सावित्री मंडावी ने कहा कि मितानिनों ने स्वास्थ्य क्षेत्र ने गांव के सभी पाराटोला के लोगों में जागृति लाये हैं, स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये कार्य के चलते लोग झाड़फूंक को किनारे कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं, सुरक्षित प्रसव हो रही है, मृत्यु दर में कमी आई है, गांव में काम करने वाली सभी मितानिनों का मैं दिल से सम्मान करती हूं, आपने ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनजागृति लाई है, पहले प्रसव पीड़ा में गर्भवती महिलाओं की मौत हो जाती थी, अब मितानिनों के सहयोग से समय पूर्व अस्पताल पहुंच रहे हैं, गंभीर बीमारियों के जांच के लिए भी मितानिन लोगों को प्रेरित कर अस्पताल पहुंच रही हैं, गांव के समस्याओं को भी मितानिन उजागर करती हैं, विकास की सीढ़ी भी मितानिन बन गई हैं, आप लोगों ने अपने गांवों की समस्या आवेदन के माध्यम से सौंपा है, इसे प्राथमिक के आधार पर संबंधित विभागों में भेज कर पूरा कराऊंगी। नगर पंचायत अध्यक्ष भानुप्रतापपुर के सुनील बबला पाढी में भी सभा में संबोधन किया उन्होंने मितानिन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा जन जागृति स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से महिलाओं का जन जागरूकता लाना मितानिन बहनों का काफी योगदान है जिसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं साथ ही स्वास्थ्य के दृष्टिकोण में प्रसव स्वास्थ एवं अन्य बीमारी संबंधी जानकारी गांव-गांव तक मितानिन बहन गांव गांव में कार्य कर रही है जिसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष सविता उयके, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रूमाराय, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी, पार्षद मनीष योगी, बेंजामिन, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शोपसिंह आचला, युवक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश माहवे, जिला समन्वयक सावित्री मंडावी, जिला समन्वयक गायत्री यादव, ब्लाक समन्वयक पार्वती सोरी, निर्मला नाग, चंद्रिका पटेल, प्रेरक सावित्री कुलदीप, केशर सिन्हा, रजोन नरेटी, जयंती मंडल, अपर्णा हास, सुनीता, गीता, वनीता, रमशीला, रत्ना बेपारी, सुमित्रा झरिया, पूर्णिमा, चंदर, हेमलता, कचरा वट्टी, आयतू, ठाकुरराम, हीरोबती, शांति, बिनेशकुंवर सहित बड़ी संख्या में विकासखंड के मितानिन उपस्थित थे।
Tags
सम्मेलन