लोहत्तर मे राज्य स्तरीय त्री दिवसीय संगीतमय मानस गान सम्मेलन का हुआ समापन

अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- दुर्गूकोंदल विकासखंड के अंतिम छोर सुदूर वनाँचल ग्राम लोहत्तर मे जय शीतला जन जागृति सेवा समिति ग्राम लोहत्तर, ग्राम पंचायत लोहत्तर, परभेली, जाड़ेकूर्से एवं ग्राम लोहत्तर के तत्वाधान मे त्री दिवसीय राज्य स्तरीय संगीतमय मानस गान सम्मेलन का भव्य आयोजन दिनांक 23 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त 21 मानस मण्डलीयों ने प्रस्तुति दी और श्री रामचरित मानस को आधार मानकर सुदूर अंचल मे राम कथा रसपान कराया और राम कथा को अगर जीवन मे जोड़ा जाय तो जीवन कितना सरल हो जाता है और परिवार को कैसे चलाया जाता है यह सब हमें मानस ग्रंथ ही सिखाता है इन सब बातों को कथा के माध्यम से सुदूर अंचल के श्रोता समाज को रसपान कराया गया और राम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया समापन समारोह मे मुख्यातिथि के रूप मे भानुप्रतापपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक महोदया श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी जी रहीं उनका लोहत्तर के ग्रामीणो के द्वारा भव्य स्वागत किया गया और अध्यक्षता ग्राम पंचायत लोहत्तर के सरपंच बसंती भालेश्वर ने की विशेष अतिथि के रूप मे हेमंत ध्रुव अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर, सुनील बबला पाढ़ी अध्यक्ष नगर पंचायत भानुप्रतापपुर, शोप सिँह आचला, अमिता जीवन उइके जिला पंचायत सदस्य कांकेर विशिष्ट अतिथि के रूप मे नव निर्वाचित जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन मंडावी जी, संतो दुग्गा,ग्राम पटेल कंवल दीवान, टेम्पा योगी, नीरज कोश्मा अजित नायक, वरिष्ठ ग्रामीण मेहत्तर राम दीवान, मोतीराम भालेश्वर, सुरजू भुआर्या, जगमोहन केडाम और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें संगीतमय मानसगान सम्मेलन के समापन समरोह मे उपस्थित सभी अतिथियों को आयोजन समिति के संरक्षक सबल सिँह दीवान जी ने आभार प्रकट किया और विगत आठ वर्षो से ग्राम लोहत्तर मे मानस गान सम्मेलन का आयोजन होते आ रहा है और स्व. मनोज मंडावी का भी लगातर सम्मेलन मे आगमन होता रहा है और आज आपका आशीर्वाद भी हम सभी ग्राम वासियो को मिला इसके लिए सहृदय धन्यवाद देते हुए विधायक महोदया जी को अवगत कराया कि मानस गान सम्मेलन के लिए शेड की महती आवश्यकता है समापन समरोह मे सभी आये हुए अतिथियों को फल स्मृति चिह्न और साल भेट कर उनका आभार व्यक्त किया साथ ही साथ लगातार तीन दिन तक मानस कथा को परोसने का कार्य करने वाले साउंड सिस्टम वाले सोनवानी जी उद्घोषक परम आदरणीय गौतम रंगारे जी जिनकी मधुर वाणी से श्रोतासराबोर हो रहें थे, साथ ही आयोजन समिति के सचिव महोदय, छ. ग. राज्य मानस संगठन के जिला कांकेर के उपाध्यक्ष, बस्तर के सिंगार लोक सांस्कृतिक संस्था के संरक्षक एवं गीतकार परम सम्माननीय गौतम देहारी जी को आयोजन समिति के और से बधाई एवं शुभकामनायें दिया गया और सभी सहयोगकर्ताओ को साल , श्रीफल , स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया जिसमें आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधन भालेश्वर, सह सचिव नरोत्तम औरसा, मन्नू गढ़िया, सोना साहू, मन्नू दीवान, नरेश दीवान नंदकुमार देहारी, नरेन्द्र तारम, ओम भुआर्या,हीरोतिन राठौर, निशा देहारी, शकुन अमिला,लतखोरिन चोरिया एवं महिला समूह के महिलाये और समस्त ग्रामवासी लोहत्तर उपस्थित थे यह जानकारी आयोजन समिति के मिडिया प्रभारी विकास राजु नायक और चमन गढ़िया ने दी और उपस्थित समस्त मानस प्रेमी श्रोता समाज का धन्यवाद ज्ञापित किया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post