अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- जिला कांकेर में जिला कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला द्वारा शत-प्रतिशत बोर्ड परीक्षा के परीक्षा परिणाम के लिए चलाए जा रहे हैं हमर लक्ष्य कार्यक्रम के तहत ऐसे विद्यार्थी जो नियमित विद्यालय में उपस्थित नहीं होते या फिर लगातार लंबे समय से अनुपस्थित हैं इनके लिए अनुरोध अभियान चलाया जा रहा है इस अनुरोध कार्यक्रम में एस पी कोसरे खंड शिक्षा अधिकारी, अंजनी मंडावी सहायक खंड शिक्षा अधिकारी आर आर यादव खंड स्रोत समन्वयक एवं समस्त 27 संकुल समन्वयक व संकुल प्राचार्य के मार्गदर्शन में वृहद अनुरोध अभियान चलाया जा रहा है,जिसके तहत विद्यार्थियों के अवरोध का समाधान कर उन्हें विद्यालय से जोड़ने का अभिनव पहल काफी सराहनीय व सफलतापूर्वक विकासखंड दुर्गुकोंदल में संपन्न हो रहा है।बुधवार 28 दिसंबर से लगातार अनुरोध अभियान के तहत दूरस्थ ग्रामो तक अधिकारी हो या शिक्षक,जनप्रतिनिधियों से मिलकर ऎसे विद्यार्थियों के घर-घर दस्तक दे रहे है।अनुरोध अभियान से ऐसे विद्यार्थियों व उनके पालकों से चर्चा किये जिनमे प्रमुख बिंदु निकलकर सामने आया,जैसे:आवागमन का अभाव,घर की देखरेख,कामकाजी माता-पिता के कारण,घरों से संचालित अन्य ब्यवसाय के कारण विद्यालय में उपस्थिति नहीं हो पा रहा है या अन्य किसी भी कारण से तो विद्यार्थियों के अवरोध का अनुरोध से समाधान कर विद्यालय से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।इसी क्रम में ग्राम दोडदे से नियमित उपस्थिति की समस्या वाले विद्यार्थियों से अंजनी मंडावी सहायक खंड शिक्षा अधिकारी, आरआर यादव खंड स्त्रोत समन्वयक एस.डी.दास एवं संजय वस्त्रकार की उपस्थिति में विद्यार्थियों एवं उनके पालक से मिलकर नियमित उपस्थिति व अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए चर्चा की गई।डुआ,तरहुल, भूरसा तरहुल, मोखा के 13 विद्यार्थियों के पालकों से एक ही दिन सम्पर्क कर प्राचार्य इरशाद बोहरा व अंजनी मंडावी ने पूरी ताकत झोंक दी और विद्यार्थियों को विद्यालय लाने में सफल हुए।ऐसे ही दूरस्थ अंचलों में भी चाहे वह गुड़फेल हो या फिर सरादुघनरे या फिर ओडाहूर जैसे अंदरूनी ग्रामों तक अनुरोध अभियान के तहत शिक्षक व अधिकारी पहुंच रहे हैं और शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रयास किया जा रहा है।अंजनी मंडावी इस अभियान को लेकर काफ़ी उत्साहित है और वे कहती है कि अनुरोध अभियान से पुरे विकास खंड में शिक्षा के प्रति एक सकारात्मक वातावरण बना है जिसका लाभ प्राथमिक,उच्च प्राथमिक विद्यालय के साथ साथ बोर्ड परीक्षा के परीक्षा परिणाम में विद्यार्थी को अवश्य सफलता मिलेगा और हम शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम दे पाएंगे इससे दुर्गुकोंदल का एक अलग पहचान भी बनेगा।
Tags
शिक्षा