अभिषेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट- शॉ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेड़ो में हमर लक्ष्य कार्यक्रम के अंतर्गत शाला प्रबंधन समिति पालक विद्यार्थियों और शिक्षक की कार्यशाला का आयोजन कर दिसंबर माह में अर्धवार्षिक परीक्षा पाए गए अंको के साथ पालक के साथ चर्चा की गई।
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मेहर सिंह कोमरा जी ने कुछ बच्चो जो की अंतराल में अनुपस्थित रहते है उसके लिए प्रत्यक्ष पालक से बात कर पाठ्य क्रम पूरा होने उपचारात्मक शिक्षण के पूरे संस्था के शिक्षक की प्रशंसा की। ग्राम पंचायत मेड़ो के सरपंच अनुज खरे ने पालक को विद्यार्थियों के पालक को घर में भी पढ़ाई का उचित माहौल बनाने की बात कही। सभी शिक्षक अपने अपने विषय विद्यार्थी का बायोडाटा के साथ चर्चा कर पालक को विषय वस्तु से अवगत कराए। संस्था के प्राचार्य हेमंत श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को आधिकतम अंक लेने हेतु बोर्ड परीक्षा के ब्लू प्रिंट, सफल विद्यार्थी के उत्तरपुस्तिका,समय नियोजन, विगत 05 वर्ष के प्रश्न पत्र, संभावित प्रश्न पत्र की तैयारी कर 100%परीक्षा परिणाम और चिन्हित विद्यार्थी को अधिकतम अंक प्राप्त करने की चुनौती से कक्षा शिक्षक विषय शिक्षक को अपने पूरी क्षमता अध्यापन पर चर्चा की गई।पालक किशोर जैन जी ने अर्ध वार्षिक परीक्षा में दसवीं और बारहवीं में कक्षा में प्रथम रहने वाले विद्यार्थी को प्रोत्साहन के रूप में500, 500 रुपए देने की घोषणा की। बैठक पुन 02/01/2023 को आयोजित की जाएगी जिसमे हर विद्यार्थी के पालक के साथ कार्ययोजना बना कर अध्यापन की रूप रेखा तैयार की गई है। इस बैठक में उषा तारम, मधुलता चंद्राकर, सुरेश नाग, अनिल साहू व्याख्याता, राजमाला देवनाथ अतिथि शिक्षक गणित, सरस्वती कोमरा सहायक शिक्षक विज्ञान, लक्ष्मीकांत साहू सहायक ग्रेड 02, राजमोतिन दर्रा सहायक ग्रेड 03, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मेहर सिंह कोमरा अनुज खरे सरपंच ग्राम पंचायत मेड़ो, जगत दुग्गा, किशोर जैन, रमशिला कोमरा,बनवारी लाल कोमरा, रमेश दुग्गा, अनूप दीवान और अन्य पालक उपस्थित रहे।
Tags
आयोजन