प्राचार्य डॉ.रचना पांडे के निर्देशन और प्रो.विजय मानिकपुरी (कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस) के नेतृत्व में मानव श्रृंखला बनाकर दिया संदेश_भारत को एड्स मुक्त बनाएं

रिपोर्ट महेन्द्र शर्मा बंटी डोंगरगढ़- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं यूथ रेडक्रास कॉन्फ्लूएंस कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य डॉ.रचना पांडे के निर्देशन एवं प्रो.विजय मानिकपुरी (कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस) के नेतृत्व में मानव श्रृंखला, पोस्टर प्रतियोगिता एवं रैली का आयोजन हुआ जिसमें प्रो. विजय मानिकपुरी ने कहा एड्स एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज अभी तक खोजा नहीं जा सका है आज हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1दिसंबर को एड्स दिवस मनाया जाता है और यह 1988 में इसकी शुरुआत हुई थी इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है यदि विश्व की बात करें तो लगभग 4 करोड़ से अधिक लोग इससे मृत्यु को प्राप्त कर चुके हैं अब तक तकरीबन 8 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित एवं प्रभावित हैं इस वर्ष 2022 का थीम सामान बनाने पर आधारित है जो एचआईवी से पीड़ित लोगों के लिए समर्थन दिखाना और एड्स संबंधी बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाना मुख्य है इसलिए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड क्रॉस विभाग के माध्यम से जन जागरूकता हेतु रैली,मानव श्रृंखला एवं पोस्टर प्रदर्शनी तैयार किया गया जिससे जागरूकता लाया जा सके और इसके प्रति जानकारी प्रदर्शित की जा सके विश्व एड्स दिवस दुनियाभर में एचआईवी संक्रमित लोगों के साथ एकजुटता दिखाने का अवसर है लोग लाल रिबन के माध्यम से इस जागरूकता अभियान में सम्मिलित हैं।
प्राचार्यडॉ.रचना पांडे ने इस जागरूकता अभियान के माध्यम से कहा कि संक्रमण के स्तर के आधार पर भिन्न भिन्न होते हैं प्रारंभिक संक्रमण के बाद पहले कुछ हफ्तों में व्यक्ति को किसी भी प्रकार के लक्षणों का अनुभव नहीं होता बुखार,सिर दर्द,शरीर,गले में खराश आदि इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं इन सब के प्रति लोगों में जागरूकता लाना और जन जन तक जागरूक करके जागरूकता अभियान विद्यार्थियों के मध्य महाविद्यालय,विद्यालय या समाज के विभिन्न समुदाय में करने से इसके प्रति जागरूकता निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित होगा।
महाविद्यालय डायरेक्टर डॉ मनीष जैन,संजय अग्रवाल आशीष अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि एड्स की बीमारी के बचाव के लिए सबसे सही कदम लोगों को इस बीमारी से अवगत कराना एवं बचाव हेतु जागरूक करना है।
जागरूकता अभियान में प्रीति इंदौरकर विभागाध्यक्ष शिक्षा, मंजूलता साहू आइक्यूएसी प्रभारी, राधे लाल देवांगन, धनंजय साहू महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं बीएड.विभाग तथा नर्सिंग विभाग के विद्यार्थियों की सहभागिता रही।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post