मनीराम सिन्हा नरहरपुर- विकासखंड नरहरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बनसागर के के तहत पहुंच मार्ग बलसागर टिकरापारा उमरादाह 3 किलोमीटर में प्रधानमंत्री सड़क निर्माण की मांग की गई है ग्रामीण एवं सरपंच पुष्पा वटटी वार्ड पंच महेंद्र कुमार सोरी, जोहन कुंजाम रमेश कुमार साहू कृष्णा कुमार पटेल, कृष्णा कुमार मंडावी, राजेंद्र यादव, एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम बनसागर से उमरादाह टिकरापारा मार्ग वर्षों से सड़क नहीं होने से आने जाने में काफी परेशानी होती है वही वर्षों से सड़क निर्माण को मांग को लेकर ग्रामीणों के द्वारा बार-बार आवेदन जन समस्या निवारण शिविर ग्राम स्वराज जनदर्शन विधायक सांसद मंत्री जिला कलेक्टर से मांग किया गया है फिर भी प्रशासन के द्वारा आज तक इस मांग को ध्यान नहीं दिया जा रहा है सड़क मार्ग नहीं होने से बारिश के दिनों में काफी परेशानी हो रही है जबकि क्षेत्र में गांव गांव को एक दूसरे गांव से प्रधानमंत्री सड़क से जोड़ा गया है ग्रामीणों ने बताया कि आज देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो चुके हैं फिर भी शासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आना जाना है वही पहुंच मार्ग उमरादाह टिकरापारा खुलना,शाहवाडा चारामा कांकेर रायपुर धमतरी को जोड़ता है साथ ही स्कूली बच्चे भी प्रतिदिन आना-जाना करते हैं ग्रामीणों ने बन सागर से टिकरापारा उमरादाह पहुंच मार्ग में सड़क निर्माण करने की मांग की है ।
Tags
मांग