प्रत्याशियों की धड़कन हुई तेज, भानुप्रतापपुर उप चुनाव का मतदान 7:00 बजे से शुरू, भाग लेने के लिए मतदाताओं में उत्साह

दिलीप सोनकर चारामा- भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव आज सुबह 7:00 से प्रारंभ हो गया है जिसमें भाग लेने के लिए मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है सुबह से ही मतदान करने के लिए मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई है चारामा नगर के जनपद प्राथमिक शाला में बनाये गए मतदान केंद्र में मतदान करने अपनी बारी का इंतजार करते हुए नगर के मतदातागण। वही इस विधानसभा क्षेत्र में 256 बूथ बनाए गए है, इनमें 17 शहरी क्षेत्र में तो 239 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है। विधानसभा क्षेत्र में 99 बूथ नक्सल प्रभावित हैं। जिनमें से 10 अतिसंवेदनशील तथा 47 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। इसके अलावा 23 मतदान केंद्र राजनीतिक रूप से संवेदनशील हैं। इसे देखते हुए यहां पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post