दिलीप सोनकर की रिपोर्ट- छत्तीसगढ़ राज्य में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की भूपेश सरकार के 4 वर्ष पूरे हो रहे हैं l इस अवसर पर राज्य सरकार के द्वारा 17 दिसंबर शनिवार को प्रदेश भर में ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ नगरीय क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन किया गया है l ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के सार्वजनिक स्थलों, गोठानो तथा धान खरीदी केंद्र में किसानों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन किया गया हैl चारामा विकासखंड के ग्राम पंचायत भिरौद में भी छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भानूप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के छायाचित्र की पूजा अर्चना के साथ हुई। उसके बाद अतिथियों को फूल माला पहना कर एवं गुलाल वंदन लगाकर स्वागत सत्कार किया गया। छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के आयोजन के अवसर पर राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री के द्वारा प्राप्त लगभग 11: 30 बजे संदेश वाचन किया गया जिसे ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को लाउड स्पीकर के माध्यम से सुनाया गया। इसी प्रकार चारामा नगरीय क्षेत्र में गौठान एवं वार्ड क्रमांक 04 सदभावना भवन में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन किया गया। नगर पंचायत चारामा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भानूप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधानसभा श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति प्रदान की। इस कार्यक्रम में राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य नरेंद्र यादव, नगर पंचायत के पार्षद गण श्रीमती वेदवती नायक, रानू कमलेश सेन, एल्डरमेन अमृत देवांगन, सत्यजीत यादव, महेंद्र नायक , हिरवेंद्र साहू, पंकज वाधवानी नगर पंचायत सीएमओ दादू सिंह पाल, अभियंता मुकेश कोर्राम, सहायक राजस्व निरीक्षक राम कुमार, अंगेश सिन्हा तथा में नगर वासी उपस्थित रहे वही विकासखंड के विभिन्न विभागों से एसडीएम, तहसीलदार, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
आयोजन