डोंगरगढ़ चैत्र नवरात्रि पर्व 2023 में ज्योति कलश प्रज्वलित कराने विशेष व्यवस्था 12 दिसम्बर 2022 से प्रारंभ

रिपोर्ट महेन्द्र शर्मा बन्टी- श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति डोंगरगढ़ के द्वारा 22 मार्च 2023 से 30 मार्च 2023 तक चैत्र नवरात्रि पर्व मनाया जावेगा, माता जी के जो भक्त जन विशेष व्यवस्था के तहत ऊपर मंदिर में ज्योति कलश प्रज्वलित कराना चाहते है. वे 12 दिसम्बर 2022 से ज्योति राशि जमा करा सकते है। 
ज्योति राशि ट्रस्ट के समस्त कार्यालय में 12 दिसम्बर 2022 से ऊपर मंदिर हेतु 1101 /= रुपये एवं नीचे मंदिर हेतु 2100/- रुपये की राशि नगद, बैंक ड्राफ्ट, या मनिआर्डर के द्वारा जमा करवाकर रसीद प्राप्त कर सकते है. इसके साथ ही साथ प्रतिदिन वर्ष भर होने वाले माता जी के विशेष अभिषेक श्रृंगार हेतु ऊपर मंदिर या नीचे मंदिर में 301 /= रुपये की रसीद कटाकर विशेष अभिषेक पुजन करा सकते है, या अपने विशेष अवसरों पर माता जी की विशेष पुजा के लिये 201/- की राशि जमा कराकर विशेष पुजा करा सकते है, तथा अनवरत चल रहे ऊपर मंदिर में भंडारा प्रसाद के लिये भी दान दे सकते है, ज्योति राशि व दान राशि https://www.portal.bamleshwari.org के माध्यम से भी जमा करा सकते है, यह व्यवस्था माता जी के भक्तजनों को विशेष सुविधा के तहत दी जा रही है। उक्ताशय की जानकारी मंदिर ट्रस्ट समिति के मंत्री महेन्द्र सिंह परिहार ने दी है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post