अभिषेक सिंह ठाकुर भानुप्रतापपुर- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) के उप निर्वाचन के लिए आज शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया। विधानसभा उप निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए 256 मतदान केन्द्र बनाये गये थे, जिसमें मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रातः 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक मतदान संपन्न कराया गया, प्रातः 09 बजे तक 9.89 प्रतिशत मतदाता तथा प्रातः 11 बजे तक 31.27 प्रतिशत और दोपहर 01 बजे तक 50.83 प्रतिशत एवं दोपहर 03 बजे तक 64.86 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार दोपहर 03 बजे तक 59 हजार 885 पुरुष मतदाता एवं 67 हजार 125 महिला मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। मतदान समाप्ति के अवधि दोपहर 03 बजे तक जो मतदाता अपने मतदान केन्द्रों में पहुंच चुके थे, उनकी वोटिंग कराई जा रही है, जो अभी जारी है। मतदान केन्द्रों में सेल्फी जोन भी बनाया गया था, जहां पर मतदाताओं द्वारा सेल्फी ली जा रही थी। मतदान केन्द्रों में स्काउट गाईड के विद्यार्थियों द्वारा बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं का सहयोग किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला तथा रिटर्निंग ऑफिसर सुमीत अग्रवाल ने आज चारामा विकासखण्ड अंतर्गत स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक-224 जैसाकर्रा एवं मतदान केन्द्र क्रमांक-223 जैसाकर्रा (संगवारी मतदान केन्द्र), मतदान केन्द्र क्रमांक-200 चारामा (संगवारी मतदान केन्द्र), मतदान केन्द्र क्रमांक-195 चारामा, मतदान केन्द्र क्रमांक-145 माहुद एवं मतदान केन्द्र क्रमांक-146 मंचादूर का निरीक्षण कर मतदान का जायजा लिया।
Tags
उप चुनाव