दीपक पुड़ो कांकेर- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) के उप निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं रिटर्निंग ऑफिसर सुमीत अग्रवाल ने आज सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन कार्य को गंभीरता से लेने के निर्देश देते हुए कहा कि कमीशनिंग के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के संचालन को भली भांति समझ लें, अति आत्मविश्वास में न रहें। रिजर्व मशीनों में स्टीकर अवश्य लगा रहे, ताकि के मिक्सअप होने की संभावना न हो। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से अतिरिक्त पावर पैक प्राप्त कर लेने के निर्देश भी दिये गये। मतदान सामग्री का वितरण दिवस को अपने-अपने सेक्टर के मतदान केन्द्रों के मतदान दलों की संक्षिप्त बैठक लेने कहा गया। सेक्टर अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मतदान दिवस को निर्धारित समय पर मॉकपोल करने के बाद सीआरसी करना न भूलें तथा मतदान समाप्ति के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के क्लोज बटन को अवश्य दबायें।
निर्वाचन में मतदान की गोपनीयता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि मतदान हमेशा गोपनीय होता है तथा किसी अन्य व्यक्ति को कभी पता नहीं चलता कि मतदाता ने किसको मतदान किया है। उन्होंने सभी सेक्टर ऑफिसर को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्भीक होकर मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला और रिटर्निंग ऑफिसर सुमीत अग्रवाल ने सभी सेक्टर अधिकारियों से क्रमशः चर्चा कर उनके सेक्टर के मतदान केंद्रों में मतदान के लिए की गई आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली तथा दिषा निर्देश भी दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय नेताम, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अशोक मारबल और ईव्हीव्हीएम के नोडल अधिकारी मनोज रात्रे भी उपस्थित थे।
Tags
चुनाव/निर्वाचन